बिजनौर में गैंग बनाकर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले लुटेरे की संपत्ति को पुलिस-प्रशासन ने कुर्क कर दिया है। लुटेरा के नाम से मशहूर हुसेनाबाद पर एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
जिलाधिकारी उमेश मिश्र के निर्देश पर एसडीएम नगीना शैलेंद्र सिंह ने क्षेत्र में रहने वाले हुसेनाबाद नामक शख्स के घर को सील करते हुए वहां कुर्की का बोर्ड लगा दिया है। हुसेनाबाद को दौलताबाद और लुटेरा के नाम से भी जाना जाता है। जोकि हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उस पर गैंगस्टर भी लगाया गया है। ये व्यक्ति गैंग बनाकर लूट करता था और एक दर्जन मामलों में वांछित रहा है।
एसडीएम शैलेंद्र के मुताबिक हुसेनाबाद की संपत्ति करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है। एसएसपी की संस्तुति पर डीएम के निर्देश पर कुर्की की कार्रवाई की गई है।
टिप्पणियाँ