1- कुलगाम में मुठभेड़, लश्कर के दो आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी ढेर हो गए हैं। दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे, जिनकी पहचान यासिर वानी और रईस मंजूर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मीर बाजार इलाके के नवापुरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था। जिस जगह मुठभेड़ हुई वह अमरनाथ यात्रा मार्ग के बेहद करीब है।
2- पीएम मोदी आज उद्यमी भारत कार्यक्रम में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज विज्ञान भवन में उद्यमी भारत कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां पीएम मोदी एमएसएमई के लिए नई योजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री ‘एमएसएमई के प्रदर्शन को बढ़ाने एवं तेज करने’ और ‘पहली बार के निर्यातक एमएसएमई के लिए क्षमता निर्माण’ योजना और ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ योजानाओं की नई विशेषताओं की शुरुआत करेंगे।
3- एमपी में 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में बुधवार से मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। भोपाल मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि आगामी तीन से चार दिन तक अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडौरी, छतरपुर, निवाड़ी, छिंदवाड़ा और बालाघाट जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
4- अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा : सीएम गहलोग
उदयपुर घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैं प्रदेशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अपराधी किसी भी धर्म या समुदाय का हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।’ वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि मैं इसे आतंकी हमला मानूंगा और सरकार ने भी कहा है कि इसे एक तरह से आतंकी हमले की नज़र से ही देखना पड़ेगा। आरोपी पकड़े गए हैं और फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा इन्हें ऐसी सज़ा मिले जो देश, दुनिया में एक उदाहरण बने। पीड़ित परिवार के लोगों को सारी मदद प्रदान करेंगे। इस घटना में जो भी ज़िम्मेदार, या कितना बड़ा कोई व्यक्ति या अधिकारी है उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
5- उदयपुर कांड के विरोध में आज जयपुर बंद
उदयपुर में कन्हैयालाल साहू की हत्या पर हो रहे फसाद के बीच राजसमंद के भीम इलाके में कॉन्स्टेबल पर तलवार से हमला हुआ है। लोग यहां उदयपुर की घटना के विरोध में सड़कों पर उतरे थे। पुलिसकर्मी के रोकने पर आक्रोशित भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने उसकी गर्दन पर तलवार मार दी। उधर हत्या के विरोध में जयपुर के सभी व्यापारिक एवं हिन्दू समाज ने गुरुवार को शहर बंद का आव्हान किया है।
6- देश में कोरोना के हालात
देश में एक बार फिर कोरोना वायरस डराने लगा है। पिछले पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 18,819 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 39 लोगों की मृत्यु हुई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़ 28 लाख 22 हजार 493 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.55 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख चार हजार 555 पहुंच गई है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 4.16 प्रतिशत है।
7- पेट्रोल-डीजल की कीमत
देश में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधन की कीमत में 40वें दिन भी कोई फेरबदल नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल का भाव 109.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
8- आरटीईः प्रवेश के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन
शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रायवेट स्कूलों की प्रथम कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन का आज (30 जून) अंतिम दिन है। आरटीई के तहत आज शाम तक आनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इस संबंध में आर.टी.ई पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in/Rte Portal पर ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रारूप उपलब्ध है।
9- पेरिस आतंकी हमले के गुनहगार सलाह अब्देसलाम को फ्रांस के इतिहास की सबसे कड़ी सजा
फ्रांस की एक अदालत ने नवंबर 2015 में राजधानी पेरिस में आतंकी हमला करने के केस में मुख्य संदिग्ध सलाह अब्देसलाम को आतंकवाद और हत्या के आरोपों का दोषी पाया है। अदालत ने उसे फ्रांस के इतिहास की सबसे कड़ी सजा सुनाई है। सलाह अब्देसलाम को पूरी उम्र जेल में काटनी होगी। इस आतंकी हमले में 130 लोगों की मौत हुई थी। अदालत ने इस केस में 19 अन्य लोगों को भी गुनहगार ठहराया है।
10- अमेरिकी पॉप गायक आर केली को 30 साल कैद की सजा
अमेरिकी पॉप गायक आर केली (रॉबर्ट सिल्वेस्टर केली) को महिलाओं और बच्चों के यौन शोषण के मामले दोषी ठहराए जाने के बाद 30 साल कैद की सजा सुनाई गई है। आर ऐंड डी संगीत शैली के कलाकार 55 वर्षीय आर केली को पिछले साल सितंबर में न्यूयॉर्क में यौन तस्करी से संबंधित अपराधों के लिए दोषी पाया ठहराया गया था।
टिप्पणियाँ