महाराष्ट्र के महाविकास आघाडी सरकार अल्पमत में है और सरकार को राज्यपाल बहुमत सिद्ध करने के निर्देश दे, ऐसी मांग भारतीय जनता पार्टी ने राज्यपाल से की है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र फडणवीस दिल्ली से आते ही रात में राजभवन गए। उनके साथ विधानपरिषद के नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी थे। राज्यपाल से मुलाकात कर महाराष्ट्र सरकार को बहुमत सिद्ध करने के निर्देश देने की मांग की। राजभवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने राज्यपाल को बहुमत सिद्ध कराने की मांग को लेकर पत्र मेल किया था।
शिवसेना के कुछ विधायक बार-बार कह रहे हैं कि हम शिवसेना में हैं, लेकिन महाविकास आघाडी सरकार को हमारा समर्थन नहीं है। इससे यह स्पष्ट है कि यह सरकार अल्पमत में है और सरकार को बहुमत सिद्ध करना ही उचित है। शिवसेना के बागी गुट के खेमे में शिवसेना के लगभग 40 और 10 निर्दलीय विधायक दाखिल होने से महाविकास आघाडी को बहुमत सिद्ध करना लगभग नामुमकिन है। अब राज्यपाल इस विषय में क्या भूमिका लेते हैं यह ज्यादा महत्त्वपूर्ण है।
टिप्पणियाँ