बीते दिनों कुलगाम के सरपंच शब्बीर अहमद मीर की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। अप्रैल महीने में आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। तब से सुरक्षा बल हत्यारे आतंकियों को खोजने में जुटे थे। अब पुलिस और सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के गुंडचहल में हुई एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। पुलिस के अनुसार मारे गए दोनों आतंकी सरपंच की हत्या के लिए जिम्मेदार थे। आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में खुफिया सूचना के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू—कश्मीर पुलिस ने कुलगाम के गुंडचहल इलाके में तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही सुरक्षाबल लक्षित क्षेत्र के पास पहुंचे, तो छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। मुठभेड़ स्थल से अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। मारे गए आतंकवादियों की पहचान कैमुह निवासी जुबैर एह मीर और कुलपोरा निवासी इदरीश एह डार के रूप में की है। दोनों आतंकी इस साल अप्रैल के महीने में कुलगाम के सरपंच शब्बीर अहमद मीर की हत्या को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार थे।
आतंकी मंसूबों को किया ध्वस्त
घाटी में सुरक्षाबल लगातार आतंकी संगठनों और आतंकियों की कमर तोड़ने में लगे हुए है। ऐसे में सुरक्षाबलों के सफल ऑपरेशन ने दक्षिण कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के काडर को एक बड़ा झटका दिया है। जम्मू—कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों का इस समय ध्यान श्रीअमरनाथ यात्रा को सफल बनाना है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां बेहद सतर्क हैं।
टिप्पणियाँ