राजस्थान के उदयपुर में नृशंस हत्या हुई है। नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर कट्टरपंथी मुस्लिमों ने तलवार से एक हिंदू युवक का गला काटकर हत्या कर दी। घटना उदयपुर शहर के धानमंडी के मालदास स्ट्रीट का है। युवक कन्हैयालाल के आठ साल के बेटे ने सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट की थी। कन्हैयालाल दर्जी का काम करते थे। तीन जिहादियों ने वारदात को अंजाम दिया। हत्यारों ने वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है। हिंदू संगठनों को इस जिहादी हरकत का पता चला तो उन्होंने विरोध किया। एहतियात के तौर उदयपुर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि उदयपुर में दोपहर को एक हृदयविदारक और शर्मनाक हत्या हुई है। वीडियो भी वायरल किया गया है। किसी गिरोह के बिना इस प्रकार की हत्या नहीं हो सकती। मेरी एसीप से, डीजीपी और मुख्यमंत्री से भी बात हुई है। आरोपियों को जल्द गिरफ़्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्रवाई तो क़ानून की पालना कराने वाले लोगों को करनी है। हम इसकी निंदा करते हैं, इस प्रकार की बातें बोलने के बाद भी गिरफ़्तार करके कार्रवाई में विलंब होता है तो इसका मतलब प्रशासन किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने की स्थिति में नहीं है।
उदयपुर हत्याकांड के बाद लोगों ने सड़कों पर आकर अपना विरोध दर्ज़ कराया। घटना के बाद मालदास बाजार में दुकानें बंद कर दी गई हैं।
राजस्थान: उदयपुर हत्याकांड के बाद लोगों ने सड़कों पर आकर अपना विरोध दर्ज़ कराया। घटना के बाद मालदास बाजार में दुकानें बंद कर दी गई हैं। pic.twitter.com/0OmusfIBqE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2022
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हत्या की भर्त्सना की। उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी। मैं सभी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
उदयपुर के एसपी मनोज कुमार ने कहा कि जैसे ही सूचना मिली पुलिस को तैनात कर दिया गया है। अपराधियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। कुछ आरोपियों की पहचान हुई है, हमने टीमें भेजी है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे भी हमने देखा है।
अपराधी की कोई जाति नहीं होती है। क़ानून अपना काम कर रहा है और आरोपियों के ख़िलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। पीड़ित परिवार को यथासंभव सहायता प्रदान की जाएगी। जो प्रावधान हैं उसके अंतर्गत कार्रवाई होगी: तारा चंद मीणा, कलेक्टर, उदयपुर
टिप्पणियाँ