श्री बाबा विश्वनाथ का धाम जल्द ही सात फेरों ( विवाह ) का भी साक्षी बनेगा। मंदिर प्रशासन की ओर से विवाह, मुंडन, गोष्टी समेत अन्य कई तरह में सामाजिक कार्य जल्द ही हो सकेंगे। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि डीजे पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। मेहमानों को सात्विक जलपान या भोजन कराया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि कुछ निजी कंपनियों से इस संदर्भ में बातचीत चल रही हैं। कई कंपनियों ने रुचि भी दिखाई हैं। सभी आयोजनों का रेट तय किया जाना हैं। धाम की गरिमा के अंदर ही आयोजन की अनुमति होगी।
बाबा के भक्त विवाह को अपने यादगार सादगी के संग बना पायेंगे। धाम में स्थित एक बड़े हाल को आयोजनों के लिये चिन्हित किया जा रहा हैं। परिसर में स्वक्षता का विशेष ख्याल रखा जायेगा। हाल मंदिर से दूरी पर धाम में ही स्थित होगा। मंदिर प्रसाशन इस योजना पर आगे का मंथन करने में जुटा हैं।
टिप्पणियाँ