वाराणसी में पुलिस ने तीन ऊंट तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 16 ऊंट बरामद किए गए हैं। दरअसल, सेविका लता देवी सोमवार की रात वाराणसी-रामनगर हाईवे से पंचकोशी की ओर जा रही थीं। तभी उन्होंने डीसीएम ट्रक में जानवरों की आवाज सुनी। ट्रक का पीछा किया तो ऊंट दिखाई पड़े। उन्होंने ट्रक रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका। उन्होंने 112 नंबर पर फोन करने के साथ रामनगर थाने में ऊंटों की तस्करी की सूचना दी। वाराणसी पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक का तिरपाल हटाया तो 16 ऊंट अंदर से बरामद हुए। तस्करों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
ट्रक में मौजूद तीन तस्करों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि बागपत से ऊंटों को बंगाल ले जाना था। पकड़े गए तस्करों के नाम बागपत निवासी ईदगाह कॉलोनी मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद जाकिर और माजिद बताया जा रहा है। रामनगर थाना प्रभारी अश्वनी पांडेय ने बताया कि बागपत निवासी मोहम्मद आबिद राजस्थान से ऊंटों को चोरी कर मंगवाता था। बागपत से ऊंटों को कोलकाता फिर वहां से अलग-अलग जगहों पर भेज रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
टिप्पणियाँ