इस्पात के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सेल और मारुति उद्योग लिमिटेड (अब मारुति सुजुकी) के पूर्व अध्यक्ष वी. कृष्णमूर्ति का 97 वर्ष की आयु में रविवार को निधन हो गया। कृष्णमूर्ति का निधन उनके चेन्नई में स्थित आवास पर हुआ।
सालों तक मारुति सुजुकी के चेयरमैन रहे कृष्णमूर्ति कई पब्लिक सेक्टर्स के भी चेयरमैन रहे है। उन्होंने भारत हेवी इले़क्ट्रकल्स लिमिटेड और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया जैसी इकाइयों का कायापलट किया जिसके बाद उन्हें टर्नअराउंड मैन के नाम से भी जाना जाने लगा था। कृष्णमूर्ति ने भारत सरकार के साथ भी कुछ बहुम अहम काम किए हैं जिनमें उद्योग मंत्रानय के प्लानिंग कमिशन एंड सेक्रेटरी का सदस्य होना भी शामिल है।
कृष्णमूर्ति के निधन पर टीवीएस के अध्यक्ष वेणु श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘डॉ. वी. कृष्णमूर्ति उस वक्त से मेरे मार्गदर्शक थे जब मैंने काम करना शुरू किया और वह मेरे पूरे करियर में मार्गदर्शक रहे। टीवीएस मोटर कंपनी बनाने के दौरान मेरी मदद करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।’’
एक नजर में वी. कृष्णमूर्ति का जीवन
कृष्णमूर्ति को 1981 में मारुति उद्योग के उपाध्यक्ष और एमडी के रूप में नियुक्त किया गया था, 1985 में सेल में जाने से पहले कंपनी के प्रतिष्ठित मारुति 800 के लॉन्च की देखरेख करने का काम सौंपा गया था, जहां उन्होंने कंपनी को एक असफल इकाई से एक उद्योग के लीडर के रूप में बदल दिया। उन्होंने 2004 और 2014 के बीच राष्ट्रीय विनिर्माण प्रतिस्पर्धात्मकता परिषद के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया। अपने अंतिम वर्षों में, कृष्णमूर्ति एक सलाहकार भूमिका में पारिवारिक कंपनी, UCAL फ्यूल सिस्टम्स को चलाने में सहायता कर रहे थे।
कृष्णमूर्ति को 1973 में पद्म श्री और 1986 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था। 2007 में उन्हें भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
Leave a Comment