यूपी के दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में रहने वाली बाघिन के नरभक्षी होने से खैरटिया इलाके में दहशत है, पिछले एक हफ्ते में दो लोगों को अपना निवाला बनाने वाली इस बाघिन की तलाश में वन विभाग की टीमें इलाके में गश्त कर रही हैं। दुधवा नेशनल पार्क से सटे तिकुनिया वन रेंज खैरटिया मझरा क्षेत्र के मंदिर के महंत को बाघिन ने अपना निवाला बनाने के बाद, जंगल के करीब मवेशी चराने वाले एक किशोर को बाघिन ने मार डाला है।
वन विभाग के तीन दर्जन कर्मचारी और अधिकारी बाघिन की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। मुख्य वन संरक्षक केपी दुबे ने बताया कि बाघिन तभी इंसानों पर हमला करती है जब वो जानवरों का शिकार करने में असक्षम हो। बाघिन के दांत टूटना, उम्रदराज हो जाना या घायल होने की वजह से वो आसान शिकार को अपना निवाला बनाती है।
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक संजय पाठक बताते हैं कि बाघिन को पकड़ने के लिए टीम काम कर रही है, बाघिन को पकड़ कर चिड़ियाघर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने गांव के लोगों को हिदायत दी है कि वो जंगल की तरफ न जाएं। उन्होंने कहा कि हमने सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं और बाघिन की तलाश में ड्रोन कैमरे की भी सहायता ली जा रही है। उनका कहना है कि उसे बेहोश करने की प्रक्रिया को हम प्राथमिकता देंगे।
बहरहाल इलाके में गांव वालों को गुस्से में देख वन विभाग के आगे चुनौती मानव और वन्यजीव संघर्ष को टालने की भी है। ग्रामीण भी अपने-अपने क्षेत्रों में हथियार लेकर बाघिन की तलाश में लगे हुए हैं।
टिप्पणियाँ