फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर आपत्तिजनक ट्वीट किया है, जिसके बाद आक्रोशित बीजेपी नेताओं ने पुलिस में शिकायत की है। दरअसल, राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट कर लिखा था, ‘अगर द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं? और उससे भी ज्यादा जरुरी ये है कि कौरव कौन हैं?’ उनके इस ट्वीट के बाद जनता ने सोशल मीडिया पर राम गोपाल वर्मा को आड़े हाथों लिया है।
इधर तेलंगाना में बीजेपी के नेता गुडूर रेड्डी और टी. नंदेश्वर गौड़ ने हैदराबाद के एबिड्स पुलिस स्टेशन में राम गोपाल वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर एनडीए की राष्ट्रपति पद उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर अपमानजनक टिप्पणी की है। एबिड्स पुलिस इंस्पेक्टर बी. प्रसाद राव ने कहा, ‘हमें शिकायत मिली है और इसे कानूनी सलाह के लिए भेज दिया गया है। कानूनी सलाह मिलने के बाद हम राम गोपाल वर्मा पर एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत शिकायत दर्ज करेंगे।’
इधर आंध्र प्रदेश बीजेपी के प्रमुख सोमू वीरराजू ने राम गोपाल वर्मा के ट्वीट पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि वर्मा को जेल भेजा जाना चाहिए और मनोचिकित्सक से उनकी जांच करवाई जानी चाहिए। लगातार विरोध बढ़ने के बाद राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट पर सफाई दी है। उन्होंने कहा, ‘यह पूरी ईमानदारी से विडंबना के तौर पर कहा गया है और इसका कोई अन्य मकसद नहीं है। द्रौपदी महाभारत में मेरा फेवरेट किरदार है, लेकिन चूंकि यह नाम बहुत रेयर है, मुझे इससे जुड़े किरदार याद आ गए और मैंने यही जताया। किसी की भी भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं है।’
टिप्पणियाँ