1- पीएम मोदी आज जर्मनी दौरे पर होंगे रवाना
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जर्मनी जाएंगे। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान पर्यावरण, ऊर्जा, जलवायु, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, अपने विचार रखेंगे। साथ ही कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात भी करेंगे।
2- मजदूर को मिला 3.15 कैरेट वजन का हीरा
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के खोरा गांव के रहने वाले दिहाड़ी मजदूर सुरेंद्र पाल को पन्ना की रत्नगर्भा धरती से बेशकीमती हीरा मिला है। उसे उथली खदान क्षेत्र पटी में जेम क्वालिटी ( उज्ज्वल किस्म) वाला 03.15 कैरेट वजन का हीरा मिला है। इस हीरे की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये है। हीरे को मजदूर सुरेंद्रपाल ने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। इसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा। खदान में हीरा मिलने की सूचना के बाद से मजदूर सुरेंद्रपाल के घर में खुशी का माहौल है।
3- असम में बाढ़ से बिगड़े हालात
असम में बाढ़ से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को बाढ़ के कारण दस और लोगों की मौत हो गई , जिसके बाद बाढ़ से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 110 पर पहुंच गई है। कई इलाके अब भी जलमग्न हैं। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा लगातार बाढ़ की स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। राज्य सरकार ने गंभीर रूप से प्रभावित जिलों में अतिरिक्त संसाधन लगाए हैं।
4- केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज आएंगे इंदौर
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। इस दौरान वे यहां देवास जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्यपाल खान आज इंदौर पहुंचेंगे। 26 जून को देवास जिले में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राज्यपाल दोपहर 12:30 बजे इंदौर आएंगे तथा रात्रि विश्राम यहीं करेंगे। राज्यपाल खान 27 जून को दोपहर दो बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा दोपहर 2:35 बजे इंदौर से मुम्बई हेतु प्रस्थान करेंगे।
5- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,940 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 20 लोगों की मृत्यु हुई। देशभर में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 91,779 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.39% है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 3,63,103 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 86,02,58,139 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
6- रेलवे का टेंडर लेने के लिए अब बार-बार नहीं कराना पड़ेगा पंजीकरण
रेलवे के विभिन्न टेंडर में भाग लेने के लिए बोली दाताओं को अब बार-बार पंजीकरण नहीं नहीं कराना पड़ेगा। भारत में कहीं भी स्थित बोलीदाता को पोर्टल के माध्यम से भारतीय रेलवे की किसी भी फील्ड यूनिट की नीलामी में भाग लेने के लिए केवल एक बार पंजीकरण करने की आवश्यकता है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा वाणिज्यिक कमाई, गैर-किराया राजस्व (एनएफआर) अनुबंधों के लिए ई-नीलामी की नीति और पोर्टल लांच किए जाने के बाद पूर्व मध्य रेलवे में भी यह व्यवस्था शुरू हो गई है।
7- पेट्रोल-डीजल की कीमत
देश में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधन की कीमत में 35वें दिन भी कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 95.84 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
8- ओस्लो के नाइट क्लब में गोलीबारी, दो की मौत, 14 घायल
यूरोप के उत्तरी देश नॉर्वे की राजधानी ओस्लो के एक नाइट क्लब में शनिवार तड़के गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। ओस्लो पुलिस के प्रवक्ता टोरे बरस्टेड ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस प्रवक्ता टोरे बरस्टेड के मुताबिक अपराध स्थल लंदन पब से एक पड़ोसी क्लब से होते हुए पास की एक गली तक फैला हुआ है। लंदन पब यहां का लोकप्रिय समलैंगिक बार और नाइट क्लब है। गोलीबारी करने वाले को पकड़ लिया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
9- अमेरिका में संवैधानिक अधिकार नहीं रहा गर्भपात कराना
अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गर्भपात कराना अब संवैधानिक अधिकारी नहीं रहा। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक ऐतिहासिक फैसले में गर्भपात के अधिकार को समाप्त कर दिया। कोर्ट ने 1973 के ‘रोए बनाम वेड’ के फैसले को पलटते हुए यह फैसला सुनाया है। अब अदालत ने पूरे देश के सामने एक प्रभावशाली आदेश पारित कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि अब संविधान गर्भपात का अधिकार प्रदान नहीं करता है। पूर्व के ‘रो बनमा वेड’ केस को खारिज कर दिया गया।
10- पाकिस्तान में आर्थिक संकट,चीन से फिर लिया लोन
भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने एक बार फिर चीन से भारी-भरकम लोन लिया है। पाकिस्तानी सरकार के एक मंत्री ने दावा किया कि चीनी बैंकों से उसे 2.3 बिलियन डॉलर की मदद मिली है, जो उसके विदेशी मुद्रा भंडार संकट को मदद देगी। ज्ञात रहे कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है।
टिप्पणियाँ