अमरनाथ यात्रा 2022 का शुभारंभ 30 जून से शुरू हो जायेगा। जिसका समापन 11 अगस्त को होगा। 43 दिनों तक श्रद्धालु बाबा का दर्शन कर पायेंगे। वाराणसी श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति विशाल भंडारे का आयोजन चंदनबाड़ी में करेगी। समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि हमारे भंडारे स्थल से अमरनाथ जी की यात्रा 36 किमी शेष रहती हैं। 22 वर्षों से हम लोग वहां लगातार अनवरत भंडारा करते आ रहे हैं। हमारी टीम में कुल 70 लोग करीब हैं। जिनमे काशी के 12 हलवाई भी शामिल हैं। जो भक्तों को भंडारे में बनारसी कचौड़ी सब्जी, जलेबी, ठंडई खिलाते हैं। कुछ पान व्यवसायी भी हमारे साथ होंगे। बाटी चोखा, इडली और डोसा भी मिलेगा
शिविर में 250 से 300 यात्रियों को ठहरने की व्यवस्था होगा। श्री अमरनाथ साइन बोर्ड न मात्र 50 लोगों के सोने की अनुमति दी हैं। सभी सेवादारों का पुलिस वेरिफिकेशन, कोविड टेस्ट हो गया है। 15 जून को पहला जत्था टेंट लगाने पहुंच गया है। दूसरा जत्था 25 जून को निकलेगा। सभी लोग पंजाब अमृतसर पहुंचकर खाने पीने का सामान ट्रकों में लोड कर चंदनबाड़ी के लिये निकलेंगे ।
इस आयोजन में काशी सराफा मंडल, सप्तसागर दवा मंडी, मिठाई व्यवस्था संतोष जी, पानदरीबा मंडी समेत कई समाजसेवियों का सहयोग हैं। दिलीप सिंह ने बताया हमारे भंडारे के मार्ग पर करीब 10 से 12 हजार यात्रियों के आने की संभावना हैं।
टिप्पणियाँ