पंजाब में कानून व्यवस्था पर लगातार उंगलियां उठती दिख रही हैं। व्यापारियों व उद्योगपतियों के बाद वीआईपी लोगों को भी गैंगस्टरों की धमकियां मिलने का क्रम जारी है। अब पंजाब के अमृतसर जिले में अजनाला के पूर्व विधायक हरप्रताप सिंह अजनाला को बिश्नोई गैंग की धमकी मिली है। उन्होंने जानकारी पुलिस को दे दी है और पुलिस ने अपने स्तर पर उनकी शिकायत के आधार पर जांच भी शुरू कर दी है।
अजनाला के पूर्व विधायक व कांग्रेसी नेता हरप्रताप सिंह अजनाला ने अमृतसर रूरल को जानकारी दी है कि उन्हें उनके नंबर पर वॉट्सएप कॉल आई है। कॉल करने वाले ने अपनी पहचान विक्की कोबरा बताई। वह बिश्नोई गैंग का सदस्य है। अगर उन्हें जल्द पैसे नहीं दिए गए तो वह गोली मार देंगे।
हरप्रताप सिंह अमृतसर के तीसरे नेता हैं, जिन्हें धमकी मिल रही है। तकरीबन 5 दिन पहले अजनाला के ही पूर्व विधायक व अकाली नेता अमरपाल सिंह बोनी को फोन पर धमकी मिली थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया। बीते दिनों पूर्व डिप्टी सीएम ओमप्रकाश सोनी को भी तीन नंबरों से वॉट्सएप कॉल आई और पैसों की मांग की गई। अब हरप्रताप सिंह अजनाला को भी फोन करके पैसों की मांग की गई है।
टिप्पणियाँ