सहारनपुर स्थित देवबंद दारुल उलूम मदरसा एक बार फिर सुर्खियों में है। एनआईए की टीम ने छापा मार कर एक छात्र को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए छात्र के बारे में जानकारी मिली है कि वो रोहिंग्या है और यहां संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहा है। एनआईए की टीम यूं ही किसी को पकड़ने या पूछताछ के लिए उठाने नहीं चली आती, ये बात देवबंद में चर्चा का विषय बनी हुई है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि ये टीम देवबंद दारुल उलूम मदरसे में दो घंटे तक डेरा डाले रही।
जानकारी के अनुसार मुजीबुल्लाह पुत्र हबीबुल्लाह (19) सोविता फरिका राज्य अरकान म्यांमार का रहने वाला है। वह पिछले करीब एक माह से मदरसा दारुल उलूम जकरिया में प्रवेश लेकर कक्षा छह की पढ़ाई कर रहा था। एनआईए की टीम हिब्बुल्लाह को अपने साथ ले गई है। बताया गया है कि वो रोहिंग्या है और यहां पहचान छुपा कर पढ़ाई कर रहा था। ये छात्र यहां तक कैसे पहुंचा किसने उसे भर्ती कराने में मदद की। ऐसे कई सवाल उठ रहे हैं।
बहरहाल एनआईए की टीम ने इस बारे में अभी कुछ भी जानकारी नहीं दी है। स्थानीय पुलिस को भी सिर्फ इतनी जानकारी है कि हिब्बुलाह को सुरक्षा जांच एजेंसी अपने साथ ले गई है। पहले भी देवबंद से बांग्लादेश और म्यांमार के नागरिक और छात्र पकड़े जाते रहे हैं।
टिप्पणियाँ