1- मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ मुंबई के मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कोरोना नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया है। तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने बीती रात आनलाइन दर्ज शिकायत में कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। फेसबुक लाइव के जरिए जनता से बातचीत करते हुए भी मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह कोरोना से परेशान हैं। इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने कई शिवसैनिकों से मुलाकात की। कोरोना नियमों के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित है तो वह किसी से मिल नहीं देख सकता।
2- लोकसभा उपचुनाव : रामपुर और आजमगढ़ में मतदान जारी
उत्तर प्रदेश में रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। दोनों सीटों के लिए शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। इस उपचुनाव में कुल 35.45 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। रामपुर और आजमगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकतर मतदान केंद्रों पर मतदान प्रारम्भ होने से पहले ही मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक इंतजाम और सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं।
3- सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के गजरौला थाना क्षेत्र में आज सुबह लगभग 6 बजे एक हादसा हो गया है, जिसमें करीब 10 लोगों की मौत हो गई है। 7 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में 2 को बरेली रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी 17 लोग हरिद्वार से गोला लौट रहे थे। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। CM ने ज़िला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का उपचार कराने का निर्देश दिया है।
4- एमपी में सीएम राइज स्कूलों के सौंदर्यीकरण की योजना
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज जनजातीय कलाकारों की कार्यशाला में सीएम राइज स्कूलों के सौंदर्यीकरण की योजना बनाई जाएगी। इसके लिए जिन जिलों में सीएम राइज स्कूल शुरू किए जा रहे हैं, वहां के जनजातीय कलाकारों को बुलाया गया है। प्राप्त सुझावों पर एक डिजाइन मेन्युअल तैयार कर सीएम राइज स्कूलों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसमें जनजातीय कला की अनोखी और उत्कृष्ट झलक दिखाई देगी। जनजातीय कलाकारों की कला का प्रस्तुतिकरण भी होगा।
5- मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने छोड़ा सरकारी आवास
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात 9 बजकर 47 मिनट पर सरकारी आवास वर्षा बंगला खाली कर दिया है और बांद्रा स्थित अपने निजी आवास मातोश्री बंगले पर पहुंचे हैं। वर्षा बंगले से मातोश्री बंगले के बीच की 11 किलोमीटर की दूरी तय करने में मुख्यमंत्री को 57 मिनट का समय लगा। मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे, बेटे आदित्य ठाकरे तथा तेजस ठाकरे साथ थे।
6- इंडियन ऑयल ने तैयार किया इंडोर सोलर कुकिंग स्वदेशी सिस्टम ‘सूर्य नूतन’
वैश्विक ऊर्जा संकट के मद्देनजर सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने तथा देश में कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अपने अनुसंधान एवं विकास केंद्र में स्वदेशी इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम तैयार कर लिया है। इंडियन ऑयल तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र फरीदाबाद में डिजाइन कर स्वदेशी सोलर कुक टॉप ‘सूर्य नूतन’ विकसित किया है।
7- देश में कोरोना के हालात
देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस डराने लगा है। पिछले 24 घंटे में कोविड के 13,313 नए मामले सामने आए हैं और 10,972 मरीज ठीक हुए। इस दौरान 38 लोगों की मृत्यु हुई है। अभी 83,990 सक्रिय मामले हैं। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 2.03% है।
8- दिल्ली में जन्मी आरती बनीं अमेरिकी राष्ट्रपति की शीर्ष वैज्ञानिक सलाहकार
भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक डॉ. आरती प्रभाकर को अमेरिकी राष्ट्रपति का शीर्ष वैज्ञानिक सलाहकार बनाया गया है। दिल्ली में जन्मीं डॉ.आरती को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस के ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी (ओएसटीपी) का प्रमुख नियुक्त किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने डॉ.आरती को ओएसटीपी के निदेशक के रूप में नियुक्त किया। अमेरिकी सीनेट की पुष्टि के बाद उनके हाथ में ओएसटीपी का नेतृत्व होगा। वे ओएसटीपी का नेतृत्व संभालने वाली पहली महिला, अप्रवासी एवं अश्वेत होंगी।
9- ढह चुकी है श्रीलंका की अर्थव्यवस्था
पिछले कई महीनों से श्रीलंका की डगमगाती अर्थव्यवस्था ढह चुकी है, अब इसकी पुष्टि श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भी कर दी है। विक्रमसिंघे के अनुसार देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह ढह गई है और अब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ समझौता करना ही मात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि देश गंभीर आर्थिक हालात का सामना कर रहा है।
10- ताइवान की सीमा में फिर से घुसे चीन के लड़ाकू विमान
ताइवान की सीमा में फिर से घुस आए चीनी युद्धक विमानों को खदेड़ दिया गया है। चीन ने यह दुस्साहस इस साल तीसरी बार की है। चीन के 29 लड़ाकू विमान ताइवान के इलाके में दाखिल हो गए जिसके बाद ताइवान ने भी अपने जेट के जरिए उन्हें खदेड़ दिया। चीन ताइवान के इलाके को खुद एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन घोषित कर दिया है। ताइवान के एयरस्पेस में चीन के लड़ाकू विमान और एंटी सबमरीन एयरक्राफ्ट उड़ते देखा गया है। माना जा रहा है कि चीन की यह हरकत पूरे इंटो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए बुरी खबर है।
टिप्पणियाँ