अफगानिस्तान के पूर्वी इलाके पक्तिका में बुधवार को आए भूकंप में 920 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है। बताया गया है कि भूकंप के झटके पाकिस्तान, इंडोनेशिया और मलेशिया में भी महसूस किए गए।
अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अफगानिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गयी है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र दक्षिणपूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त शहर से 44 किलोमीटर दूर था और 51 किलोमीटर गहराई तक धरती हिल गई थी। अफगानिस्तान के आपदा प्रबंधन विभाग के डिप्टी मिनिस्टर मौलवी शरफुद्दीन ने 920 लोगों के मारे जाने और 610 लोगों के जख्मी होने का दावा किया है। इससे पहले 255 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही थी।
अफगानिस्तान में आया भूकंप इतना तेज था कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के लाहौर, मुल्तान, क्वेटा आदि शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। बुधवार सुबह 3ः20 बजे पाकिस्तान के दत्ता खेल कस्बे से 30 किलोमीटर दूर केंद्रित 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान में भी भूकंप के झटकों के कारण 20 लोगों की मौत होने और भारी संख्या में लोगों को घायल होने की जानकारी सामने आई है।
देर रात मलेशिया में भी 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अभी वहां से किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है किन्तु ढांचागत नुकसान हुआ है। वहां लोग राहत कार्यों में जुटे हैं। बुधवार सुबह साढ़े दस बजे के आसपास इंडोनेशिया में 5.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए। यहां भूकंप का केंद्र नूसा टेंगारा से 132 किलोमीटर पूर्व की ओर था।
Leave a Comment