उत्तर प्रदेश के कानपुर में सिख विरोधी दंगा मामले (1984) में एसआईटी ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उन्हें घाटमपुर इलाके में दबिश देकर पकड़ा गया है।
जानकारी के अनुसार, एसआईटी ने देर रात घाटमपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान वहां से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन पर किदवई नगर थाना क्षेत्र में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित अमर सिंह घाटमपुर थाना से हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 10 से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। दूसरा आरोपित मौबिन शाह है। सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
एसआईटी के डीआईजी बालेंदु भूषण सिंह ने बताया कि अब तक छह आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 68 लोगों की गिरफ्तारी शेष है। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
बता दें कि, 15 जून को निराला नगर हत्याकांड के चार आरोपितों सफीउल्ला, अब्दुल रहमान, योगेंद्र सिंह और विजय नारायण सिंह को एसआईटी ने गिरफ्तार किया था। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कानपुर में दंगाइयों ने 127 सिखों की हत्या कर दी थी। निराला नगर में पांच लोगों की हत्या हुई थी। उस समय 40 मुकदमे दर्ज हुए थे। 29 में फाइनल रिपोर्ट लग गई थी, जबकि अन्य मामलों में चार्जशीट अदालत में दाखिल की गई थी। प्रदेश सरकार ने मई 2019 को फाइनल रिपोर्ट लगे मामलों की पुनः विवेचना के लिए एसआईटी का गठन किया था। एसआइटी ने फाइनल रिपोर्ट लगे 29 मामलों में से केवल 14 मामलों को जांच के योग्य माना गया है।
टिप्पणियाँ