गाजीपुर और वाराणसी समेत 11 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलते प्रशासन सतर्क हो गया है। पत्र गाजीपुर में तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर के नाम से आया है। इसको किसने कहा से भेजा, ये पता नहीं चल पाया है। पत्र को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं जिन स्टेशनों के नाम पत्र में लिखे हैं, वहां सुरक्षा बढ़ाकर आने-जाने वालों से पूछताछ और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
आईजी के सत्यनारायण के अनुसार पत्र की जानकारी मिलते पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है। फोर्स भी लगा दी गयी है। पत्र जो मिला है, वो सही है, या फर्जी है, इसकी जांच की जा रही है। इसके पीछे का मकसद क्या है, जांच का विषय है। पत्र किसी बड़े आतंकी संगठन के नाम से कथित कमांडर द्वारा भेजने की बात सामने आ रही है।
गाजीपुर, वाराणसी, आजमगढ़, बरेली, अयोध्या समेत कई स्टेशनों के नाम पत्र में लिखे हैं। वाराणसी और गाजीपुर में जीआरपी, आरपीएफ, पुलिस की टीमें लगातार चेकिंग अभियान चला रही हैं। सभी संदिग्धों की जानकारी भी ली जा रही है। स्टेशन पर घूमने वालों से पूछताछ भी की जा रही है।
टिप्पणियाँ