1-आनंद महिंद्रा ने किया बड़ा एलान
अग्निपथ योजना को लेकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बड़ा एलान किया है। आनंद महिंद्रा ने एलान किया है कि चार साल की सर्विस के बाद अग्निवीरों को महिंद्रा कंपनी में काम करने का मौका मिलेगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘अग्निपथ को लेकर हुई हिंसा से दुखी हूं। जब पिछले साल इस योजना पर विचार किया गया था, तो मैंने कहा था- और मैं दोहराता हूं- अग्निवीरों द्वारा हासिल किया गया अनुशासन और कौशल उन्हें प्रमुख रूप से रोजगार योग्य बना देगा। महिंद्रा समूह ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं की भर्ती के अवसर का स्वागत करता है।’ बता दें कि केंद्र सरकार ने 14 जून को अग्निपथ योजना का एलान किया था। इसमें युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा। अग्निवीरों को सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा भी मिलेगी। साल में 30 दिन की छुट्टी मिलेगी। मेडिकल लीव की व्यवस्था अलग है। अग्निवीरों को सीएसडी कैंटीन की भी सुविधा मिलेगी। सर्विस को दौरान अगर दुर्भाग्यवश किसी अग्निवीर की मौत हो जाती है तो उनके परिजन को इन्श्योरेंस कवर में एक करोड़ रुपए मिलेंगे।
2- अग्निपथ के विरोध को लेकर अलर्ट
अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसे देखते हुए यूपी के नोएडा और राजस्थान के जयपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है। बिहार में हाई अलर्ट है। झारखंड में स्कूलों को बंद किया गया है। मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में भी सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। भोपाल के पांच रेलवे स्टेशन और चार बस स्टैंडों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। पुलिस ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा के ये इंतजाम किए गए हैं। उपद्रव करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शहरभर के थानों को भी अलर्ट किया गया है।
3- छह हाई कोर्ट के लिए नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने छह हाई कोर्ट के लिए छह चीफ जस्टिस की नियुक्ति की है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बॉम्बे हाई कोर्ट के शिंदे संभाजी शिवाजी को राजस्थान हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है। राष्ट्रपति ने दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस विपिन सांघी को उत्तराखंड हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, गुजरात हाई कोर्ट के जज रश्मिन मनहरभाई छाया को गौहाटी हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, तेलंगाना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को दिल्ली हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, तेलंगाना हाई कोर्ट के जज जस्टिस उजाल भुईयां को तेलंगाना हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस और बांबे हाई कोर्ट के जज जस्टिस अमजद एहतेशाम सैयद को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है।
4- ‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बन रहा है भारत’
केंद्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को कहा कि भारत आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बन रहा है। रविवार को बलबीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ परिचय बैठक में केंद्रीय मंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत के आत्मनिर्भर बनने की पहचान इसके बजट साइज से दिखाई देती है, जो 2014 में 16.5 लाख करोड़ था और अब 22-23 में 37.5 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इसी तरह से 2014 का राजस्व 11 लाख करोड़ बढ़कर अब 32 लाख करोड़ हो गया है। निर्यात की अगर बात करें तो 2014 में 19 लाख करोड़ था जो अब 52 लाख करोड़ पहुंच गया है।
5- एमपी : 25 जुलाई से प्रारंभ हो सकता है मानसून सत्र
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 25 जुलाई से प्रारंभ होने की संभावना है। राज्य सरकार ने विधानसभा सचिवालय को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है। राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद एक-दो दिन में सत्र संबंधी अधिसूचना जारी हो सकती है। दरअसल, मध्य प्रदेश में अभी त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। यह चुनाव प्रक्रिया 18 जुलाई तक पूरी हो जाएगी और इसके बाद ही विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा। जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी हो सकती है, ताकि विधायकों को प्रश्न, ध्यानाकर्षण, याचिका और शून्यकाल की सूचना देने के लिए पर्याप्त समय मिल जाए।
6- पेट्रोल-डीजल की कीमत
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां लगातार 29वें दिन दोनों ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
7- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,781 नए मामले सामने आए और 8,537 मरीज ठीक हुए। इस दौरान 18 मरीजों की मृत्यु हुई। अभी 76,700 सक्रिय मामले हैं। वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.32% है।
8- मिस्र की वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त
मिस्र की वायुसेना का एक लड़ाकू विमान प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सेना के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। सैन्य प्रवक्ता के मुताबिक यह घटना रविवार को नियमित अभ्यास के दौरान हुई। उन्होंने कहा-‘लड़ाकू विमान तकनीकी कमी आने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट की जान बच गई।’
9- पाकिस्तान ने 20 भारतीय मछुआरों को किया रिहा
पाकिस्तान ने रविवार को 20 भारतीय मछुआरों को रिहा किया है। वे पाकिस्तानी जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के कारण पांच साल से कराची की एक जेल में कैद थे। इन मछुआरों को कराची के लांधी इलाके में मलीर जिला जेल में रखा गया था। वाघा सीमा पर जाने के लिए मछुआरों को लाहौर भेजा गया है, जहां उन्हें भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा। जेल अधीक्षक मुहम्मद इरशाद ने बताया कि मछुआरों को संघीय सरकार के आदेश पर रिहा किया गया है।
10- इराक ने हवाई हमला कर आईएस के चार आतंकी किए ढेर
इराक के सुरक्षा बलों ने पश्चिमी इराक के अनबर प्रांत में हवाई हमला कर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चार आतंकवादी मार गिराए। मारे गए दहशतगर्दों में समूह का एक नेता भी शामिल है। इराक की सेना के प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
टिप्पणियाँ