जम्मू कश्मीर : कुपवाड़ा से अलबदर के तीन आतंकी गिरफ्तार, तलाशी में हथियार और गोला-बारूद बरामद

Published by
WEB DESK

कुपवाड़ा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित वांगम क्रासिंग में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।

रविवार को वांगम क्रासिंग पर पुलिस, 92 सीआरपीएफ और सेना की 32 आरआर तैनात थी। सुरक्षाबलों को इस दौरान वहां से गुजर रहे तीन लोगों पर शक हुआ। तीनों को रोककर जब उनकी तलाशी ली गई तो तीनों के पास से एक पिस्तौल, मैगजीन, आठ कारतूस और दो हैड ग्रेनेड बरामद हुए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान नाजीम अहमद भट, सिराज दीन खान और आदिल गुल के रूप में की गई है।

पुलिस के मुताबिक यह तीनों आतंकी संगठन अलबदर के लिए काम करते हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Share
Leave a Comment