अग्निपथ योजना के खिलाफ तेलंगाना में भड़की हिंसा ने शनिवार को वारंगल और खम्मल जिले को भी अपनी चपेट में ले लिया है। एक दिन पहले यानी शुक्रवार को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की थी। सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में साई डिफेंस एकेडमी के निदेशक को गिरफ्तार किया गया है।
तेलंगाना पुलिस के मुताबिक सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर दंगे भड़काने के आरोप में आज सुबह आंवला सुब्बाराव नाम के एक शख्स को प्रकाशम जिले के कमबम से गिरफ्तार किया गया है। सुब्बाराव साई डिफेंस एकेडमी के निदेशक है। यह एकेडमी सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को प्रशिक्षण देती है। पुलिस ने जांच के लिए सुब्बा राव का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। रेलवे स्टेशन के निकट के सीसीटीवी फुटेज में उपद्रव के दौरान उसकी मौजूदगी की पुष्टि हुई है। पुलिस ने अब तक साईं डिफेंस एकेडमी के 22 विद्यार्थियों को गिरफ्तार किया है। एकेडमी के 450 से अधिक छात्रों से पूछताछ जारी है।
उधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद बंदी संजय में सिकंदराबाद स्टेशन पर तोड़फोड़ को योजनाबद्ध तरीके से की गई घटना बताया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विध्वंस किया गया, उससे इस घटना में असामाजिक तत्वों के शामिल होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इस घटना के लिए उन्होंने तेलंगाना सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने राज्य सरकार पर मौजूदा हालात को नियंत्रित पाने में विफल होने का आरोप लगाया।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ