बरेली हवाई अड्डे को विस्तार देने की योजना, अब तीन विमान हो सकेंगे पार्क

Published by
पश्चिम यूपी डेस्क

बरेली एयरपोर्ट में व्यवसायिक विमानों के रुकने की व्यवस्था को लेकर काम शुरू किया जा रहा है। अभी यहां एक विमान आने और उसी के उड़ान भरने की इजाजत दी गई है। बरेली से उड़ानों की सफलता को देखते हुए अब हवाई अड्डे पर विमानों के रुकने के लिए योजना पर काम शुरू होने जा रहा है।

दरअसल बरेली हवाई अड्डा, वायुसेना अड्डे के पिछले छोर पर बनाया गया है यहां यात्रियों को भी सुरक्षा कारणों से बंद वाहन से विमान तक लाया जाता है। यहां एक विमान उतरता है वही उड़ता है। यात्रियों की संख्या में वृद्धि की संभावनाओं को देखते हुए, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तीन विमान खड़े करने की योजना पर काम शुरू किया है। इस योजना पर सत्रह करोड़ रुपए खर्च होने हैं। एयरपोर्ट पर नए एप्रन बन जाने से एयरबस और एटीआर विमान के रुकने की व्यवस्था बन जाएगी।

घरेलू उड़ान कंपनियों ने बरेली को भविष्य का उड़ान बाजार आंका है। उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में यात्री यहां से उड़ान ले रहे हैं। बरेली जिले में आईटी पार्क, मेगा फूड हब, डिस्टलरी, टेक्सटाइल के नए उद्योग लगने से यहां आने वाले समय में एयरपोर्ट को नई सुविधाएं जुटानी जरूरी है। अभी यहां से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता की सफल उड़ाने चल रही हैं। माना जा रहा है कि आने वाले समय में बरेली एयरपोर्ट से और भी शहरों के लिए उड़ाने शुरू होंगी र ये एक व्यस्त एयरपोर्ट बनने जा रहा है।

Share
Leave a Comment