भारतीय सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में सिकंदराबाद में ट्रेन के एक इंजन और 30 से अधिक डिब्बों को आग लगा दी गई। इसके बाद तेलंगाना के विशेष कमांडो और आर्म्ड पुलिस ने सिकंदराबाद स्टेशन पहुंच कर आंदोलनकारियों को लाठीचार्ज कर ट्रैक से हटाया और तीन सौ से अधिक प्रदर्शकारियों को हिरासत में लिया गया है।
रेलवे पुलिस के महानिदेशक संदीप सांडिल्य ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पूर्व निर्धारत साजिश के तहत हिंसा की है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग नौ घंटे के बाद सिकंदराबाद स्टेशन को प्रदर्शनकारियों के कब्जे से मुक्त कराया। उन्होंने बताया कि पुलिस के विशेष दल ने सुरक्षा की व्यवस्था को संभाल लिया है। अब रात 7:30 के बाद सभी ट्रेनों के संचालन की बहाली पर ध्यान दिया जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों के आंदोलन की वजह से शहर के एमएमटीएस और हैदराबाद मेट्रो सहित कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं हैं और छह ट्रेन सेवाओं को रद्द किया गया है। जबकि कई अन्य ट्रेनों का रूट तब्दील कर चलाया गया है। सिकंदराबाद के डिवीजनल रेल मैनेजर गुप्ता ने मीडिया को बताया कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी बड़े स्तर पर प्रदर्शन हुए हैं। इसे देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे ने भी कई ट्रेनों के संचालन पर नजर रखने का फैसला किया है। वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि उनके सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।तेलंगाना पुलिस ने इस आंदोलन में अब तक पुलिस फायरिंग एक युवक की मौत और 15 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। घायलों को स्थानीय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीन सौ से अधिक आंदोलनकारी को हिरासत में लिया है।
करीब 100 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। सभी को धारा 151 के तहत जेल भेजा जा रहा है। CCTV के माध्यम से सभी को चिन्हित कर और धाराएं लगाई जाएंगी। इन पर सख़्त कार्रवाई होगी। पुलिस फोर्स आगे भी तैनात रहेगी: 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ प्रदर्शन पर DM सौम्या अग्रवाल, बलिया, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/j4J81icAhk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2022
यूपी में 100 लोग गिरफ्तार
वहीं उत्तर प्रदेश के बलिया में करीब सौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीएम सौम्या अग्रवाल ने बताया कि करीब 100 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। सभी को धारा 151 के तहत जेल भेजा जा रहा है। CCTV के माध्यम से सभी को चिन्हित कर और धाराएं लगाई जाएंगी। इन पर सख़्त कार्रवाई होगी। पुलिस फोर्स आगे भी तैनात रहेगी
#WATCH बिहार: प्रदर्शनकारियों ने अग्निपथ योजना के विरोध में लक्खीसराय जंक्शन पर एक ट्रेन में आग लगा दी।
पुलिस ने बताया, "4-5 डिब्बों में आग लगी है, उन लोगों ने मुझे भी वीडियो बनने से मना कर दिया और मेरा फोन छीन लिया।" pic.twitter.com/aP16fYuEb5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2022
बिहार के 12 जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक
बिहार में ‘अग्निपथ’ को लेकर उग्र होते जा रहे प्रदर्शन के मद्देनजर 12 जिलों में इंटरनेट सेवा पर दो दिनों के लिए रोक लगा दी गई है। अब 19 जून के बाद ही लोग किसी भी सोशल मीडिया का उपयोग कर सकेंगे। बिहार सरकार के गृह विभाग विशेष शाखा के आदेश पर सभी नेटवर्क प्रोवाइडर ने अपने उपभोक्ताओं को संदेश भेजना शुरू कर दिया गया है। गृह विभाग के आदेश में कहा गया है कि सोशल नेटवर्किंग साइट एवं इंटरनेट मैसेजिंग सर्विस का दुरुपयोग होने के कारण विधि व्यवस्था में समस्या हो रही है। इसके मद्देनजर बेगूसराय, समस्तीपुर, लखीसराय, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, वैशाली एवं सारण इंटरनेट सेवा 19 जून तक ठप रहेगी। इंडियन टेलीग्राफ एक्ट के तहत सर्विस प्रोवाइडर्स को इस आदेश का कड़ाई पूर्वक पालन करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप, गूगल प्लस, स्काइप एवं स्नैपचैट सहित 14 प्रकार की सेवाएं ठप रहेगी।
18 जून को विभिन्न दलों ने बिहार बंद का आह्वान किया है। इसके बाद अफवाहों पर रोक लगाने के लिए गृह विभाग को इंटरनेट सेवा ठप करने का सहारा लेना पड़ा है। बेतिया में प्रदर्शन के बदलते उग्र स्वरूप को लेकर धारा-144 लगा दी गई है। 17 से 20 जून तक धारा-144 लागू रहेगी। इस दौरान एक जगह पांच व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे।
बिहार में आंदोलन के तीसरे दिन शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने तांडव मचाया। ट्रेन में जलकर जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन से अधिक ट्रेनें जला दी गई। साथ ही 124 ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है।
340 ट्रेन सेवाएं प्रभावित
उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और तेलंगाना सहित विभिन्न राज्यों में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते अब तक 340 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशनों को निशाना बनाया और बिहार व तेलंगाना में कुछ ट्रेनों में आग लगा दी। मंत्रालय के अनुसार आज शाम छह बजे तक 94 मेल एक्सप्रेस और 140 पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गईं। इसके अलावा 65 मेल एक्सप्रेस और 30 पैसेंजर ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया गया। वहीं 11 मेल एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने युवाओं से हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल न होने और रेल संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की। वैष्णव ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि रेलवे राष्ट्र की संपत्ति है। यह आपकी सेवा के लिए है। उन्होंने कहा कि जनसामान्य की सेवा के लिए इसे क्षति न पहुंचाएं। देशभर में कई स्थानों पर ट्रेन की बोगियों में आग लगाये जाने की घटनाओं पर चिंता जताते हुए रेल मंत्री ने कहा कि युवा ट्रेन को आग के हवाले न करें। उन्होंने कहा कि यह संवेदनशील सरकार है और वह आपकी बात को सुनेगी।
टिप्पणियाँ