मुरादाबाद जिला पुलिस की एक स्पेशल टीम ने पुलिस की अभिरक्षा से फरार हुए फहीम को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। उसके पैर में गोली का जख्म हुआ है और अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। फहीम करीब चालीस दिन पहले बिजनौर से मुरादाबाद कोर्ट पेशी में लाते वक्त रास्ते में अपने घर गया था, जहां पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर वह पत्नी के साथ फरार हो गया था। इस मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित हो गए थे।
फहीम एटीएम के नाम से कुख्यात है। वह बैंक के एटीएम को काटने में एक्सपर्ट हो गया था। उसके खिलाफ 29 मुकदमे पश्चिम यूपी पुलिस के थानों में दर्ज है और हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस की अभिरक्षा से फरार होने के बाद उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने फहीम को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू करा दिया है। उसके पैर में पुलिस की गोली का घाव हुआ है। उसकी पत्नी आसमा की तलाश शुरू कर दी गई है।
टिप्पणियाँ