रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जम्मू-कश्मीर दौरे का आज दूसरा दिन है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ उन्होंने पहलगाम में जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड विंटर स्पोर्ट्स में बोल्डर क्लाइंबिंग वॉल और हिमालयन म्यूजियम का उद्घाटन किया। बता दें कि रक्षा मंत्री अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन पहलगाम पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने श्रीनगर स्थित 15 कोर मुख्यालय में संचार उपकरणों का निरीक्षण किया और जवानों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया।
गौरतलब है कि रक्षा मंत्री ने दौरे के पहले दिन घाटी में नियंत्रण रेखा से सटे अग्रिम इलाकों का दौरा कर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया था। इस दौरान वह बारामूला के उड़ी सेक्टर में पहुंचे और अग्रिम इलाकों व चौकियों का निरीक्षण किया था। खबरों के अनुसार रक्षा मंत्री शाम को जम्मू में महाराजा गुलाब सिंह के 200वें राज्याभिषेक समारोह में शामिल होंगे।
टिप्पणियाँ