जम्मू स्थित राजौरी के उज्जान कस्सियां में बहने वाली दरहाली नदी का एक हिस्सा सूख गया। इस दौरान नदी का पानी कम होने पर उसमें एक चट्टान की शिला निकली जिस पर तीन शिवलिंग हैं। इसके साथ एक मूर्ति भी बनी हुई है। यह मूर्ति किस देवता की है, अभी यह साफ नहीं हो पाया है। इसी के साथ एक अन्य पत्थर पर भगवान गणेश की भी मूर्ति है। यह खबर जैसे ही पता चली लोगों का यहां आना शुरू हो गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि साल के अधिकतर दिनों में इस नदी में पानी काफी रहता है। लेकिन गर्मी के दिनों में कुछ पानी कम हो जाता है। इसी दौरान जब नदी का पानी कम हुआ तो यह शिला दिखाई दी है, जिसमें तीन शिवलिंग हैं। इसके बाद प्रशासन को इस बात की जानकारी दे दी गई है।
टिप्पणियाँ