सभ्य समाज के दुश्मन जिहादी गुट अल कायदा के सरगना अयमन अल जवाहिरी का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें उसने हमेशा की तरह मुसलमानों में कट्टरता का जहर भरने की ही कोशिश की है। उसने कहा है कि मुस्लिम जिहादी नेताओं को अपना आदर्श बनाएं। इतना ही नहीं, जवाहिरी ने मजहबी उन्माद को हवा देते हुए यह भी कहा है कि मुसलमान अल कायदा की सोच पर चलें।
कट्टर इस्लामी सोच का प्रसार करने वाला आतंकी सरगना जवाहिरी का ये नया वीडियो इस्लामवादियों को जिहाद में झोंकने का आह्वान ही नहीं करता, बल्कि यह दुनिया में बढ़ते आतंकी खतरे को भी बढ़ाता है। जवाहिरी के पहले आए वीडियो में उसने अरब नेताओं को खरी-खोटी सुनाते हुए मुस्लिमों से कहा है कि वे अल कायदा की सोच के हिसाब से जीवन जिएं।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जवाहिरी ने पैगंबर मोहम्मद के नाम पर चल रहे इस्लामी उत्पात में अपनी टांग अड़ाते हुए आग में कैरोसिन डालने की कोशिश की थी। उसने कहा था कि भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ा जाए और साथ ही भारत के बड़े शहरों में फिदायीन हमले बोलने की भी धमकी दी थी। गुप्तचर सूत्रों के अनुसार, यह जिहादी सरगना अफगानिस्तान में डूरंड लाइन के पास किसी अज्ञात जगह दुबका बैठा है। हालांकि वहां सत्ता कब्जा कर सरकार में बैठे तालिबान ने इससे इनकार करते हुए कहा है कि जवाहिरी ईरान में है।
अफगानिस्तान में अल कायदा ही नहीं, इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरासान नाम का जिहादी गुट भी जड़ें गहरा रहा है। अफगानिस्तान से अमेरिका के निकलने और कई जिहादी तत्वों के कैद से रिहा होने के बाद इस्लामिक स्टेट यानी आईएस की ताकत में बढ़ोतरी देखी गई है। खबर यह भी है कि तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता कब्जाने के बाद से वहां इस्लामिक कट्टरता और बढ़ी है क्योंकि तालिबान खुद एक कट्टर इस्लामी जिहादी गुट है।
टिप्पणियाँ