तीर्थ नगरी हरिद्वार को मुस्लिम आबादी ने पहले से घेर रखा है। अब कांग्रेस यहां पांचवां धाम पिरान कलियर शरीफ दरगाह को बनाने की मांग कर रही है। कांग्रेस के विधायक ने विधानसभा में इस आशय का सवाल रखा जिसे कैबिनेट मंत्री ने नकार दिया है।
उत्तराखंड में मुस्लिम आबादी पांव पसार रही है सबसे ज्यादा हरिद्वार जिले में जनसंख्या असंतुलन के आंकड़े सामने आए हैं। कुंभ क्षेत्र को छोड़कर सभी कस्बों में मुस्लिम आबादी की बसावट हो चुकी है। बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की घुसपैठ की भी बातें सामने आई हैं। कलियर क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक भी पकड़े जाते रहे हैं।
इसी बीच उत्तराखंड की विधानसभा में हरिद्वार जिले के पिरान कलियर क्षेत्र के कांग्रेस के विधायक हाजी फुरकान अहमद ने सरकार से लिखित में सवाल पूछा कि क्या उत्तराखंड सरकार, चार धाम की तरह पांचवें धाम के रूप में पिरान कलियर शरीफ दरगाह को दर्जा देगी? इस सवाल के पूछे जाने के पीछे का मंतव्य समझा जा सकता है। पिछले चुनाव में कांग्रेस नेताओं द्वारा मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोले जाने का मामला अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया था, जिसकी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी। हाजी फुरकान अहमद के इस सवाल के जवाब में धर्मस्य तीर्थाटन संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि ऐसा कोई अधिकार देने का इरादा सरकार का नहीं है, उन्होंने बताया कि यहां लगने वाले मेले को सरकार को अपने विभाग में सूचीबद्ध किया हुआ है।
गौर करने की बात ये भी है कि विधायक फुरकान अहमद के इस सवाल के पीछे उनकी मांग स्पष्ट दिखती है और साथ में कांग्रेस पार्टी का समर्थन भी साफ दिखता है। उत्तराखंड की देवभूमि में चारधाम सनातन यात्रा की शुरुआत हरिद्वार से होती है। कुंभ नगरी में स्नान करके ही हिंदू तीर्थयात्रा आरंभ करते हैं। पिछले दिनों पांचवे धाम के रूप में देहरादून में बनने वाले सैन्य धाम की चर्चा हो रही थी। पीएम श्री नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी इसे पांचवां धाम बोला था, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस विधायक ने पिरान कलियर को पांचवां धाम बनाने का सवाल उठा कर एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के जंगलों में अवैध रूप से बनाई गई मजारों के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने कहा था कि मजारों का सवाल उठेगा तो मंदिर मठ का भी उठेगा। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के वैभव कांडपाल का कहना है कि फुरकान अहमद के सवाल पर बहस होनी चाहिए कि देवभूमि की एक दरगाह को पांचवां धाम क्यों बनाना चाहती है कांग्रेस? वहीं, अधिवक्ता राजीव शर्मा का कहना है कि अभी देखते जाएं, कांग्रेस कौन-कौन सी मांग मुस्लिम धर्म स्थलों के लिए उठाएगी?
टिप्पणियाँ