केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन श्रीनगर एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। दौरे के पहले दिन कश्मीर में अग्रिम इलाकों में जाकर वे नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही घाटी के सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे। खबरों के अनुसार रक्षा मंत्री बारामूला और कुपवाड़ा सेक्टर के अग्रिम इलाकों का दौरा करेंगे। इसके बाद शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक करेंगे और फिर उनकी जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ बैठक होगी।
सेना के वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे मौजूद
रक्षा मंत्री के दौरान थल सेना के वरिष्ठ कमांडर नियंत्रण रेखा सहित आंतरिक क्षेत्रों में संपूर्ण सुरक्षा स्थिति से उन्हें अवगत कराएंगे। अपने दौरे के दौरान बारामूला व पहलगाम का दौरा करने के साथ श्रीनगर में बादामी बाग स्थित चिनार कोर मुख्यालय में जम्मू—कश्मीर के सुरक्षा परिदृश्य को लेकर बैठक करेंगे।
अमरनाथ यात्रा तैयारियों का लेंगे जायजा
खबरों के अनुसार रक्षामंत्री दोपहर में चिनार कोर मुख्यालय में आर्मी चीफ, आर्मी कमांडर, कोर कमांडर के साथ सेना की उत्तरी कमान की आपरेशनल तैयारियों का जायजा लेंगे। इस दौरान कश्मीर में आतंकवाद विरोधी मुहिम व अमरनाथ यात्रा की सिक्योरिटी प्लान को लेकर चर्चा करेंगे। साथ ही रक्षा मंत्री शुक्रवार सुबह श्री बाबा अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर पहलगाम का भी दौरा करेंगे। वह वहां पर जवाहर माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट भी जाएंगे।
टिप्पणियाँ