जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा इस साल अब तक आतंक रोधी अभियानों में 100 से अधिक आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। इसमें लश्कर-ए-तैयबा के 63 आतंकियों का सफाया किया गया है। मारे गए आतंकियों में 71 स्थानीय और 29 विदेशी आतंकवादी थे। पिछले साल इसी अवधि में 49 स्थानीय और 1 विदेशी आतंकवादी सहित 50 आतंकवादी ढेर किए गए थे।
29 विदेशी आतंकी भी किए ढेर
कश्मीर पुलिस के अनुसार सुरक्षा बलों ने कश्मीर में इस साल की शुरुआत से अब तक 29 विदेशियों सहित 100 आतंकियों को मार गिराया है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान मारे गए आतंकियों की संख्या से दोगुना है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि कश्मीर में जब तक एक भी आतंकी सक्रिय है, आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी रहेंगे। आतंकियों को हम आत्म समर्पण का पूरा मौका देते हैं। उन्होंने बताया कि 45 आतंकी पहली अप्रैल, 2022 से 12 जून, 2022 की शाम तक अलग—अलग मुठभेड़ों में मारे गए हैं। इनमें अधिकांश आतंकी दक्षिण कश्मीर में ही मारे गए।
इन संगठनों के थे आतंकी
कश्मीर पुलिस के अनुसार मारे गए अधिकतर आतंकियों का संबंध लश्कर,अंसार गज्वातुल हिंद, आईएसजेके कश्मीर टाइगर्स, अल-बदर और हिजबुल मुजाहिदीन से था। सुरक्षा बलों की ओर से की गई इस बड़ी कार्रवाई का सबसे ज्यादा नुकसान लश्कर-ए तैयबा को हुआ है, जिसके 63 आतंकवादी मारे गए हैं। जबकि जैश-ए मोहम्मद ने 24 आतंकियों ढेर किया गया है। कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही ताबड़तोड कार्रवाई ने आतंकवादी संगठनों को बड़ा झटका दिया है। बहरहाल, कश्मीर घाटी में श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा की वार्षिक तीर्थयात्रा को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के अभियान के तहत आतंकियों व उनके पूरे नेटवर्क के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहा है।
टिप्पणियाँ