नैनीताल में भवाली के पास बाबा नीम करोली द्वारा स्थापित कैंची धाम मंदिर में बुधवार को एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। हर साल 15 जून को यहां मेला लगता है।
बाबा नीम करोली के दुनियाभर में लाखों की संख्या में अनुयाई हैं। बाबा ने अपने जीवन का अधिकांश समय कैंची धाम मंदिर में ही बिताया था। बताते हैं कि वो एक समय में कई स्थानों में लोगों को दिख जाते थे। एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से लेकर कई बड़े घराने, राजनीतिज्ञ, प्रशासनिक अधिकारी और हर वर्ग के लोगों में बाबा के प्रति गहरी आस्था रही है।
कैंची धाम में 15 जून को स्थापना दिवस के अवसर पर माल पुए का प्रसाद वितरित होता है। करीब तीन किमी लंबी कतार सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं की लग गई थी। पुलिस ने मंदिर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद करके शटल सेवा से लोगों को कतार तक पहुंचाया। कुमायूं कमिश्नर, जिला अधिकारी से लेकर तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी कतार में लग कर मंदिर में पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया।
टिप्पणियाँ