1- यूपी हिंसा मामले में अब तक 357 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 10 जून को हुई हिंसा मामले में लगातार कार्वाई जारी है। ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि आज सुबह 7 बजे तक कुल 357 आरोपी गिरफ्तार हुए। प्रयागराज से 97, सहारनपुर से 85, हाथरस से 55, मुरादाबाद से 40, फिरोजाबाद से 20, अंबेडकरनगर से 41,अलीगढ़ से 6, लखीमपुर खीरी से 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ऐसे ही जालौन से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 13 FIR दर्ज हुई की गई है।
2- कोलकाता में मिले पोलियो के जीवाणु, चिंता बढ़ी
विश्व स्वास्थ्य संगठन को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक नाले के जल में पोलियो के जीवाणु मिले हैं। इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की भी चिंता बढ़ गई है। इस संबंध में राज्य के स्वास्थ्य निदेशक सिद्धार्थ नियोगी ने कहा, ‘पोलियो वायरस मटियाब्रुज इलाक में पाया गया है। क्षेत्र में आवश्यक निगरानी कार्यक्रम चल रहा है। निवारक उपाय किए गए हैं। इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं किसी में संक्रमण तो नहीं हुआ है।’
3- आतंकवादी गतिविधियों के विरोध में बजरंग दल का प्रदर्शन आज
विश्व हिंदू परिषद के मुंबई क्षेत्र मंत्री शंकर जी गायकर ने कहा कि देश में बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों और उपद्रव की घटनाओं के विरोध में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल देशभर के जिला मुख्यालयों के समक्ष प्रदर्शन करेंगे और इसके बाद राष्ट्रपति के नाम निवेदन दिया जाएगा। शंकर गायकर ने कहा कि गत शुक्रवार को नमाज के बाद जिन मस्जिदों से उन्मादी भीड़ व दंगाई निकले थे उन पर कड़ी निगरानी रखी जानी चाहिए। जिन लोगों ने भीड़ को उकसाया, उनके विरुध्द कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए और जिम्मेदार लोगों की अविलंब गिरफ्तारी की जानी चाहिए।
4- अग्निपथ योजना पर लेफ्टिनेंट-जनरल का बयान
सरकार की अग्निपथ योजना पर लेफ्टिनेंट-जनरल बीएस राजू ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में 2030-32 तक ‘अग्निवीरों’ की संख्या करीब 1.2 लाख हो जाएगी, जो कि भविष्य में युद्ध लड़ने में सक्षम होंगे। एक समाचार पत्र से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम योजना के तहत हर साल भर्ती करने जा रहे हैं। इस साल करीब 40,000 भर्तियां होंगी। सातवें या आठवें साल तक जाते-जाते यह 1.2 लाख और फिर दसवें या ग्यारहवें साल तक 1.6 लाख हो जाएगी। अधिकारियों को छोड़कर सभी भर्तियां अग्निपथ के तहत की जाएंगी।’
5- आतंकियों ने पुलिस के दल पर किया ग्रेनेड से हमला, एक जवान घायल
जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिला के बीजबेहाड़ा के पादशाही बाग इलाके में बुधवार रात को आतंकियों ने पुलिस के दल पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस का एक जवान घायल हो गया है। वहीं आतंकी हमला करने के तुरन्त बाद मौके से भाग निकले हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
6- सभ्य समाज में आतंकवाद का कोई स्थान नहीं : उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मानवता की प्रगति के लिए विश्व शांति की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि एक सभ्य समाज में आतंकवाद, द्वेष तथा विभाजनकारी प्रवृत्तियों के लिए कोई स्थान नहीं है। उपराष्ट्रपति नायडू ने उपराष्ट्रपति निवास में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेटिक लीडरशिप के युवा विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत न केवल अपनी संस्कृति पर गौरव करता है बल्कि सभी संस्कृतियों और मतों का सम्मान करता है। उन्होंने कहा कि हम वसुधैव कुटुंबकम् के आदर्श का पालन करने वाले हैं।
7- प्रधानमंत्री के विरुद्ध पोस्ट करने वाला फैजान गिरफ्तार
यूपी के बिजनौर में थाना मण्डावर पुलिस ने सोशल साइट्स फेसबुक पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने तथा पाकिस्तान के प्रति प्रेम प्रकट करने के आरोप में स्थानीय युवक फैजान को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार फैजान नाम के व्यक्ति द्वारा अपनी आईडी से फेसबुक पर फोटो व पाकिस्तान से प्रेम का इजहार करते हुए मैसेज डाले गए थे, जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए फेसबुक आईडी की जांच की गई जो फैजान निवासी मण्डावर की पाई गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
8- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड के 12,213 नए मरीज मिले हैं। वहीं, 11 मरीजों की मौत हो गई है। हालांकि इस दौरान 7,624 मरीज ठीक भी हुए हैं। अभी 58,215 एक्टिव केस हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.35% है। बता दें कि अब तक 4,32,57,730 लोग संक्रमित हो गए हैं, जिनमें से 4,26,74,712 लोग ठूक हो चुके हैं। वहीं, 5,24,803 लोगों की मौत हो गई है। कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,95,67,37,014 पहुंच गया है।
9- पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
देश में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 25वें दिन दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया है। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
10- पाकिस्तान में कैश की किल्लत, सरकार ने कहा- कम चाय पिएं
नकदी संकट से जूझ रहा पड़ोसी देश पाकिस्तान की सरकार ने लोगों के अपील की है कि कम चाय पिएं। दरअसल, पाकिस्तान चाय का बड़े पैमाने पर इम्पोर्ट करता है और उसकी समस्या यह है कि आयात बिल चुकाने के लिए उसे कर्ज लेना पड़ रहा है। तेजी से घट रहे विदेशी मुद्रा भंडार को बचाने के लिए योजना मंत्री अहसान इकबाल ने देशवासियों से कम चाय पीने की अपील की है। पाक सरकार की इस अपील पर सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है।
टिप्पणियाँ