प्रदेश में सरकार लगातार भू माफियाओं के विरुद्ध कार्य कर रही हैं। वाराणसी कमिश्नरेट द्वारा इसी कड़ी में सपा नेता आनंद मोहन गुड्डू उसके भाई कृष्णा मोहन और गोविंद अग्रवाल के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। तीनो पर आरोप हैं कि संपूर्णानंद कॉलोनी में एक विधवा महिला की कीमती जमीन और दुकान पर अपने ही साथी को कब्जा कराकर खाली करने के एवज में तीन करोड़ की रंगदारी की मांग किये। दो शातिर भू माफिया एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर के बेटे हैं।
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि महिला ने शिकायत किया तो एंटी भू माफिया सेल की टीम को पड़ताल पर लगाया गया। तो पता चला कि कुछ दिनों पहले ही इन्ही के गिरोह के लोगो के चंगुल से 300 करोड़ की बहुचर्चित प्रॉपर्टी से पुलिस ने इनका कब्जा हटवाया था। इन्ही माफियाओं का हाथ महिला के प्रकरण में भी आया। इनके द्वारा और कहा अवैध जमीन दुकान का कब्जा किया गया हैं, जांच किया जा रहा हैं। इस गिरोह का मुख्य कार्य ही बेशकीमती जमीनों पर कब्जा करना और छोड़ने पर रंगदारी मांगना हैं। सभी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
टिप्पणियाँ