पाञ्चजन्य पंचतत्व पर्यावरण संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि चारधाम ऑल वेदर रोड के निर्माण में एक भी पेड़ काटा नहीं जाएगा, बल्कि उसे निकाल कर दूसरी जगह लगाया जाएगा। गडकरी ने कहा कि पहाड़ों में प्रदूषण कम करने के लिए रोपवे प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे हैं।
उत्तराखंड के विषय में बोलते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बदरी, केदार, हेमकुंड, नैनीताल आदि स्थानों पर हमने रोपवे प्रोजेक्ट्स शुरू किए हैं। देश में 64 स्थानों पर रोपवे बनाने का प्रावधान हमने अपने बजट में किया है। रोपवे से प्रदूषण भी नहीं होगा और इससे पर्यटन भी बढ़ेगा। ऑल वेदर रोड पर बोलते हुए गडकरी ने कहा कि सड़क के लिए पेड़ों को काटने के विरोध के लिए कुछ लोग कोर्ट चले गए थे हालांकि कोर्ट ने हमे अनुमति दे दी है, लेकिन इस प्रोजेक्ट पर हम पेड़ काटेंगे नहीं, बल्कि उनका ट्रांसप्लांट करेंगे। पेड़ को वहीं आसपास दूसरी जगह लगा देंगे और उसकी देखभाल भी करेंगे।
नितिन गडकरी ने यहां फिर दोहराया कि दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-हरिद्वार का सफर दो ढाई घंटे का रह जाना है और इस पर काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ सालों में हम वाहन प्रदूषण पर नियंत्रण पा लेंगे। 15 साल पुरानी गाड़ियां कबाड़ में जाएंगी। इससे नई गाड़ियों की कीमत भी गिरेगी और नई तकनीक आ जाने से प्रदूषण भी कम होगा। उन्होंने कहा कि जल परिवहन धीरे-धीरे गंगा यमुना पर लोकप्रिय हो रहा है।
टिप्पणियाँ