1- घर-दुकान बेचकर 150 हिंदू परिवार पलायन को मजबूर
झारखंड के गिरिडीह में पचंबा थाना क्षेत्र के हटिया रोड में लगभग 150 हिंदू परिवार अपना घर छोड़कर कहीं और जाने को मजबूर हो गए हैं। परेशान होकर लोगों ने अपने घर-दुकान में बेचने के लिए पोस्टर लगा दिए हैं। बताया जा रहा है कि 12 जून की रात छेड़छाड़ के मामले को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ था। मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पुलिस एकपक्षीय कार्रवाई कर रही है, जिसकी वजह से लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दोषी बाहर घूम रहे हैं। परेशान हिंदू सनुदाय के लोगों का कहना है कि आए दिन होने वाली पत्थरबाजी, छेड़खानी और निर्दोषों पर कार्रवाई से त्रस्त हम लोगों ने अपने घर दुकान बेचकर यहां से जाने का फैसला ले लिया है।
2- राहुल गांधी से आज तीसरे दिन भी ईडी करेगी पूछताछ
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज लगातार तीसरे दिन बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सवालों का सामना करना होगा। नेशनल हेराल्ड से संबद्ध मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोमवार और मंगलवार को राहुल से पूछताछ हो चुकी है। उन्होंने बुधवार को फिर बुलाया गया है। प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने राहुल से मंगलवार को 11 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। राहुल गांधी मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी के मुख्यालय से बाहर निकले। वह सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर यहांपहुंचे थे।
3- जम्मू-कश्मीर में जमात से जुड़े 300 स्कूलों को बंद करने का आदेश
प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी से संबद्ध फलाह-ए-आम की ओर से जम्मू-कश्मीर में संचालित सभी स्कूलों को बंद करने का सरकार ने आदेश दे दिया है। इन सभी स्कूलों को 15 दिन में सील कर दिया जाएगा। सरकार के आदेश से जमात से जुड़े करीब 300 स्कूल बंद हो जाएंगे। इनमें अध्ययनरत विद्यार्थियों को पास के स्कूलों में समायोजित किया जाएगा। नए सत्र में इन स्कूलों में दाखिला नहीं होगा।
4- अग्निवीरों को CAPF और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता
केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना का एलान किया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इसके तहत सेना में चार साल के लिए अग्निवीरों यानी युवाओं की भर्ती की जाएगी। वहीं, गृहमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि ‘अग्निपथ योजना’ युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए पीएम मोदी का एक दूरदर्शी व स्वागत योग्य निर्णय है। गृह मंत्रालय ने इस योजना में 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों को CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय के इस निर्णय से ‘अग्निपथ योजना’ से प्रशिक्षित युवा आगे भी देश की सेवा और सुरक्षा में अपना योगदान दे पाएंगे। इस निर्णय पर विस्तृत योजना बनाने का काम शुरू हो गया है।
5- एमपी में तीन दिन में दस्तक दे सकता है मानसून
अरब सागर सहित अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय पांच मौसम प्रणालियों के कारण हवाओं के साथ नमी आने के कारण मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ रही हैं। प्री-मानसून की इस बारिश से बीते दो दिन में पूरा प्रदेश भीग गया। मंगलवार को प्रदेशभर में बादल छाए रहे और कुछ हिस्सों में छिटपुर बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन में प्रदेश में मानसून के दस्तक देने की संभावना जताई है।
6- एमपी में आरटीई के तहत स्कूलों में आज से प्रवेश प्रारंभ
शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में निजी स्कूलों की प्रथम कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिए आज (बुधवार से) ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है। आरटीई पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in/Rte Portal पर ऑनलाइन आवेदन-पत्र का प्रारूप उपलब्ध कराया गया है। पात्रतानुसार निजी विद्यालय में निःशुल्क प्रवेश के लिए आवेदकों का चयन ऑनलाइन लॉटरी के द्वारा 5 जुलाई को किया जायेगा।
7- छत्तीसगढ़ में 100 घंटे के प्रयास के बाद जिंदा निकाला गया बोरवेल में फंसा राहुल
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बोरवेल के 80 फिट गहरे गड्ढे में फंसे दस वर्षीय राहुल को पांचवे दिन सुरक्षित निकाल लिया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर राहुल के स्वस्थ होने की कामना की है। दरअसल, शुक्रवार को दिन में 2 बजे बोरवेल के गड्ढे में गिरे राहुल को बचाने के लिए सेना की मदद ली गई। उसे निकालने के लिए बनाई गई दूसरी टनल मंगलवार रात 11 बजे तक पूरी बन गई है। इसके बाद एक पत्थर को काट कर लगभग एक सौ घंटे के बाद राहुल को सुरक्षित निकाल लिया गया।
8- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 8,822 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 5,718 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है। अभी 53,637 सक्रिय मामले हैं। बता दें कि अब तक 4,32,45,517 लोग कोविड से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 4,26,67,088 लोग ठीक हो गए। वहीं, 5,24,792 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,95,50,87,271 पहुंच गया है।
9- पेट्रोल-डीजल की कीमत
देश में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 24वें दिन दोनों ईंधन की कीमत में कोई फेरबदल नहीं किया है। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल का दाम 109.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
10- चीन ने भारतीयों से हटाया कोविड वीजा प्रतिबंध
कोविड के चलते दो साल से चीन के साथ व्यवसाय और वहां पढ़ाई करने वाले छात्रों की परेशानी को देखते हुए चीन ने वीजा प्रतिबंध हटाने की घोषणा कर दी है। चीनी विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे हजारों भारतीय छात्रों की कालेज और विश्वविद्यालयों में फिर से पढ़ाई शुरू करने की अपील को चीन ने संज्ञान लिया है।
टिप्पणियाँ