कोलकाता में रहने वाली एक महिला को आयुष्मान कार्ड का लाभ सिर्फ इसलिए नहीं मिल सका क्योंकि वहां की ममता सरकार ने इसे अपने यहां लागू नहीं किया है। कैंसर से जूझ रही महिला के इलाज में 15 लाख रुपए से ज्यादा का खर्च हो चुका है। आर्थिक तंगी से परेशान इस परिवार ने पश्चिम बंगाल सरकार से मदद की गुहार लगाई, जहां से उन्हें निराशा हाथ लगी। यह खबर किसी तरह से गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे को पता चली तो उन्होंने फोन पर महिला के पति से बात की और उन्हें इलाज कराने का भरोसा दिया।
कोलकाता की रहने वाली 51 साल की महिला रूबी इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर से ग्रस्त हैं, उनका टाटा कैंसर संस्थान मुंबई में इलाज चल रहा है। अस्पताल द्वारा अभी भी उनके आगे इलाज का खर्च करीब आठ लाख रुपए बताया गया है। उनके पति सत्येंद्र सिंह का सारा कारोबार उनके इलाज की वजह से अस्त व्यस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक बंगाल की ममता सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार की आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य योजना को अपने यहां लागू नहीं होने दिया और जो स्वास्थ्य योजना कार्ड अपने यहां शुरू किया वो बंगाल से बाहर चलता नहीं। अपनी पत्नी के इलाज के लिए ममता सरकार से उन्होंने मदद के लिए कई बार प्रयास भी किए परंतु उन्हें निराशा हाथ लगी।
रूबी कौर के कैंसर के बारे में गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे को जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल नंबर खोज कर, सत्येंद्र सिंह अटल से संपर्क किया और उन्हें आश्वस्त किया कि वो रूबी कौर का इलाज करवाएंगे। उन्होंने अपने कार्यालय से इस काम के लिए एक महिला अधिकारी को दायित्व भी सौंप दिया और कहा कि आप चिंता मुक्त होकर इलाज करवाएं।
स्वास्थ्य मंत्री राणे ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि आर्थिक परेशानियों की वजह से सत्येंद्र जी अपनी पत्नी के इलाज के लिए दिक्कत में हैं, ये हमारा दायित्व है कि जरूरत के समय हम उनकी मदद करें। मानवता के नाते हम और हमारी सरकार उनका इलाज करवाएगी।
टिप्पणियाँ