सोमालिया में अल शबाब के 12 आतंकी मारे गए

अल शबाब का संबंध आतंकवादी संगठन समूह अल कायदा से है।

Published by
WEB DESK

सोमाली नेशनल आर्मी (एनएसए) ने सोमालिया के हिरान प्रांत में पिछले 24 घंटे के दौरान अल शबाब के 12 आतंकवादियों को मार गिराया। एनएसए के कमांडरों ने रेडियो मोगादिश को यह सूचना दी।

इन कमांडरों के मुताबिक हिरान प्रांत के माटाबन जिले के अंतर्गत कब्धो गांव के पास अभियान चलाया गया। इस क्षेत्र में अल शबाब के खिलाफ सैन्य अभियान तेज कर दिया गया है। सोमाली नेशनल आर्मी ने अल शबाब के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया। उल्लेखनीय है कि अल शबाब का संबंध आतंकवादी संगठन समूह अल कायदा से है।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment