पी चिदंबरम, यासीन मलिक के बाद अब तिहाड़ की सात नंबर जेल में सत्येंद्र जैन पहुंचे हैं। सोमवार को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार सत्येंद्र जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि उन्हें जेल के एक सेल में रखा गया है। उस सेल में वह अकेले रहेंगे। उन्हें विचाराधीन कैदियों को मिलने वाली सारी सुविधा दी जाएगी। जेल अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम पांच बजे वह जेल पहुंचे। सबसे पहले उनका मेडिकल करवाया गया और फिर कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद उन्हें अपने सेल में भेज दिया गया।
काफी मायूस दिखे सत्येंद्र जैन
जेल सूत्रों की मानें तो सत्येंद्र जैन जेल में एक विचाराधीन कैदी के रूप में पहुंचने के बाद काफी मायूस दिख रहे थे। उन्होंने किसी से कोई बात नहीं की। जेल के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जेल मैनुअल के मुताबिक एक विचाराधीन कैदी को दी जानी वाली सारी सुविधा उन्हें दी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि कोर्ट के निर्देश के अनुसार ही उन्हें सुविधाएं दी जाएंगी।
आर्थिक मामलों के आरोपित को रखा जाता है जेल नंबर सात में
जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जेल नंबर सात में आर्थिक मामलों के आरोपितों को रखा जाता है। इसी जेल में कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम को रखा गया था। फिलहाल इसी जेल के अति सुरक्षित सेल में सजायाफ्ता कैदी यासीन मलिक को भी रखा गया है। सुरक्षा के बाबत महानिदेशक का कहना है कि जेल में किसी कैदी की सुरक्षा देना जेल प्रशासन की जिम्मेदारी है। जेल अधिकारी सुरक्षा को लेकर बेहद संवेदनशील हैं।
टिप्पणियाँ