कर्नाटक में हिजाब का मामला अभी पूरी तरह से शांत नहीं हुआ था। अब नमाजी टोपी और भगवा गमछे का मुद्दा सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु मेट्रोपालिटन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन में मुस्लिम कर्मचारी नमाजी टोपी पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं, जिसका हिंदू कर्मचारियों ने विरोध जताया है। हिंदू कर्मचारियों का कहना है कि मुस्लिम समुदाय के ड्राइवर, कंडक्टर समेत अन्य कर्मचारी नमाजी टोपी पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं। इसके विरोध में हिंदू कर्मचारियों ने भगवा गमछा डालकर ड्यूटी आने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार मुस्लिम कर्मचारियों द्वारा नमाजी टोपी पहनकर ड्यूटी करने पर हिंदू कर्मचारियों ने आपत्ति जताई है। साथ ही इसे बीएमटीसी द्वारा निर्धारित वर्दी नियमों का उल्लंघन बताया है। इधर मुस्लिम कर्मचारी ने नमाजी टोपी हटाने से साफ मना कर दिया है, जिसके बाद हिंदू कर्मचारी भी भगवा गमछा डालकर आने लगे हैं। बताया जा रहा है कि हिंदू कर्मचारियों ने केसरी कर्मचारी संघ के नाम से एक एसोसिएशन भी बना लिया है। बताया जा रहा है कि केसरी कर्मचारी संघ में करीब 1,500 कर्मचारी जुडे़ हैं। सभी ने ठान लिया है कि वे तब तक भगवा गमछा डालकर आएंगे, जब तक कि नमाजी टोपी पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाता।
इस मामले में बीएमटीसी के उपाध्यक्ष एमआर वेंकटेश ने बताया कि उन्हें मीडिया में देखने के बाद इस स्थिति के बारे में पता चला। साथ ही उन्होंने बताया कि बीएमटीसी का पुलिस विभाग के समान ड्रेस कोड है। कर्मचारियों को इसके नियमों का पालन करना होगा और उन्हें अनुशासित रहना होगा।
टिप्पणियाँ