1- प्रेम जाल में फंसाकर महिला और दो बेटियों को बेचा
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में महिला को प्रेम जाल में फंसाने और फिर कन्वर्जन कराकर बेचने का मामला सामने आया है। पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जीशान नाम के व्यक्ति मोहल्ले में खाना बांटने आता था। इस दौरान उसने मेरी पत्नी को प्रेम जाल में फंसा लिया। उसके बाद उसकी पत्नी मायके चली गई। पीड़ित ने आशंका जताई है कि आरोपी ने उसकी पत्नी और दो बेटियों का कन्वर्जन कराकर सऊदी अरब में बेच दिया है। करीब एक साल से बीवी और बेटियों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उसके सीएम शिवराज और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी शिकायत की है।
2- यौन शोषण करने के बाद सलमान ने दो नाबालिग बहनों को बेचने की कोशिश की
यूपी के कन्नौज में दो नाबालिग बहनों का यौन शोषण करने और उन्हें बेचने की कोशिश का मामला सामने आया है। कन्नौज SP प्रशांत वर्मा ने बताया कि उन्हें 13 और 17 साल की दो बहनों ने बताया कि सलमान नाम के व्यक्ति ने इनके साथ लैंगिक अपराध किया है और उनको बेचने के प्रयास कर रहा है। हमने मामला पंजीकृत कर कार्रवाई की। हमें पता चला कि बहनों को नुकसान और समझौते का दबाव बनाने के लिए यह व्यक्ति उनके गांव आ रहा है। हमने एहतियात के तौर पर पुलिस गश्त लगाई थी। पुलिस ने जब इसको घेरा तब इसने फायरिंग की जिसमें जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हुआ। उसे अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज जारी है।
3- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब फिर से केस बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड19 के 8,084 मामले आए हैं। वहीं, 10 लोगों की मृत्यु हुई है। फिलहाल अभी 47,995 सक्रिय मामले हैं। पॉजिटिविटी रेट 3.24% है।
4- श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत को हिरासत में लिया गया, ड्रग्स लेने का आरोप
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को रविवार रात बेंगलुरु के एक होटल में एक रेव पार्टी में पुलिस छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया गया। बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि सिद्धांत कपूर सहित 6 लोगों को कथित तौर पर ड्रग्स का सेवन करने को लेकर हिरासत में लिया गया है।
5- हटिया में दो समुदाय के लोग आपस में भिड़े
रांची के मेन रोड में हुई हिंसक घटना की आंच अभी धीमी भी नहीं पड़ी थी कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित अपर हटिया के सरजू बाड़ी में रविवार को दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। हालांकि पुलिस की तत्परता से मामला शांत हो गया। बताया जा रहा है कि फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर यह विवाद हुआ, लेकिन स्थिति बिगड़ने से पहले पुलिस ने दोनों समुदाय के युवाओं को समझाते हुए मामला शांत करा दिया है।
6- पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर
देश में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 22वें दिन दोनों ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में सोमवार को भी पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल 109.27 रुपये और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
7- दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी-20 में भारत को चार विकेट से हराया
कटक के बाराबती स्टेडियम में रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को चार विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
8- भारत-नेपाल सीमा से दो चीनी नागरिक गिरफ्तार
बिहार के सीतामढ़ी जिले में भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के भिट्ठामोड़ से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने बीती रात चीन के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया है। एसएसबी ने दोनों को सुरसंड थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह चीन से थाईलैंड होते हुए काठमांडू पहुंचे। वहां से बिहार सीमा तक का सफर साइकिल से तय किया। भारत आने के बाद कार हायर की नोएडा गए। नोएडा में दोनों अपने दोस्त कैरी के यहां 15 दिन तक रहे। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।
9- रूस ने हमला कर बर्बाद किया यूक्रेन के हथियारों का भंडार
रूस ने रविवार को यूक्रेन को मिले विदेशी हथियारों की खेप को क्रूज मिसाइल से हमला कर नष्ट कर दिया। यूक्रेन को ये विदेशी हथियार रूसी सेना के साथ चल रहे युद्ध में लड़ने के लिए दिए गए थे। ये हथियार यूक्रेन को अमेरिका और यूरोपीय देशों से मिले थे, लेकिन रूसी सेना ने रविवार को यूक्रेन के पश्चिमी टर्नोपिल इलाके में क्रूज मिसाइल से हमला कर इन हथियारों का भंडार नष्ट कर दिया।
10- शिकागो में गोलीबारी में पांच लोगों की मौत, 16 घायल
अमेरिका में बंदूक हिंसा पर सख्त उपायों पर चर्चा के बीच शिकागो में गोलीबारी की घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। शिकागो पश्चिम मध्य अमरीका की व्यवसायिक और सांस्कृतिक राजधानी है।
टिप्पणियाँ