जम्मू कश्मीर के जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बनी की पंचायत कांथल में स्थित चौंरी शिव मंदिर का पूर्ण निर्माण गुजरात अहमदाबाद से सुमपूरा परिवार के ललित सुमपुरा कर रहे हैं। जिन्होंने देश में कई ऐतिहासिक मंदिरों की डिजाइनिंग की है इस मंदिर निर्माण में 2 करोड़ 10लाख रुपया खर्च करने का लक्ष्य है।
बनी इलाके के एक बुजुर्ग ने बताया की करीब पांच सौ वर्ष पूर्व शिव जी भगवान जब कश्मीर से आए थे तो जहां चौंरी में उन्होंने विश्राम किया था। इसलिए वहां पर मंदिर का निर्माण हुआ। इसके पश्चात शिव भगवान हिमाचल प्रदेश के चंबा इलाके में ऊंची पहाड़ियों पर चले गए जोकि वर्तमान में मणिमहेश धाम से प्रसिद्ध है। उन्होंने बताते कि उस समय शिव भगवान ने कहा था कि जो श्रद्धालु मणिमहेश नहीं पहुंच सकते वह वर्तमान मे चौंरी में स्थित शिव मंदिर है वह पूजा अर्चना कर दर्शन कर सकते हैं। उस समय से लेकर प्राचीन एवं ऐतिहासिक यह मंदिर प्रसिद्ध है।
चौरी शिव मंदिर का नए सिरे से बनाने के लिए भूमि पूजन के बाद कार्य शुरू कर दिया है। जबकि इस मंदिर की डिजाइनिंग ललित सुमपुरा ने की है यह मंदिर बनारस के काशी विश्वनाथ धाम की तरह बनाने का प्रयास है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि इस नए सिरे से मंदिर बनाने के लिए फिलहाल 2 करोड़ 10 लाख रुपए का लक्ष्य रखा है जबकि मंदिर निर्माण में इस्तेमाल होने वाले मार्बल को दूसरे राज्यों से लाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर उपरोक्त मंदिर का नए सिरे से निर्माण कार्य शुरू होने पर लोगों में खुशी की लहर है। भूमि पूजन के समय तहसील बनी के गणमान्य व्यक्ति और मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ