भारत की स्टार पैरा शूटर अवनी लेखरा ने फ्रांस के चेटौरौक्स में हो रहे पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में कमाल करते हुए शनिवार को अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीत लिया है। अवनी लेखरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की एसएच-1 कैटेगरी में 458.3 के स्कोर के साथ यह पदक अपने नाम किया है।
20 वर्षीय अवनी लेखरा ने इससे पहले मंगलवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच-1 स्पर्धा में 250.6 अंक के वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था।
अवनी लेखरा की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि चेटौरौक्स में एक और गोल्ड जीतने के लिए अवनी लेखरा पर गर्व है। नई ऊंचाइयों को छूने का उनका दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय है। मैं उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
Proud of @AvaniLekhara for winning another Gold at #Chateauroux2022.
Her determination to scale new heights is remarkable. I congratulate her on this feat and wish her the very best for the future. pic.twitter.com/Oetj5Gj8SO— Narendra Modi (@narendramodi) June 11, 2022
बहुत भावुक हूं : अवनी लेखरा
दूसरा स्वर्ण पदक जीतने के बाद अवनी लेखरा ने एक ट्वीट में कहा कि बहुत भावुक हूं, क्योंकि मैं इस वर्ल्ड कप का दूसरा स्वर्ण पदक 50एम 3पी इवेंट में 458.3 के स्कोर के साथ घर लेकर आई हूं। इससे अधिक खुश नहीं हो सकती।
Very emotional as I bring home the 2nd Gold Medal of this #WorldCup in the 50M 3P event with a score of 458.3. Couldn’t be happier! 🇮🇳 @narendramodi @ianuragthakur @ParalympicIndia @IndiaSports @Media_SAI @KirenRijiju @Paralympics @PTI_News https://t.co/MskVdyqShG
— Avani Lekhara अवनी_लेखरा PLY (@AvaniLekhara) June 11, 2022
पहला स्वर्ण पदक जीतने पर भी दी थी प्रधानमंत्री ने बधाई
पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में अवनी लेखरा द्वारा बीते मंगलवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच-1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी थी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा था कि ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए अवनी लेखरा को बधाई। आप सफलता की नयी ऊंचाइयां हासिल करती रहें और दूसरों को प्रेरित करती रहें। मेरी शुभकामनाएं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ