बारामूला जिले में टारगेट किलिंग की योजना में शामिल दो आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनो आतंकी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से संबंधित हैं। पुलिस ने दोनों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों में एक शीर्ष आतंकी भी शामिल है और इसकी पहचान इरशाद मीर के तौर पर हुई है। वह सी-श्रेणी का आतंकी है। वहीं दूसरे आतंकी की पहचान जाहिद बशीर के तौर पर हुई है। दोनों आतंकी नेहलपोरा पट्टन के रहने वाले हैं। इरशाद 9 मई, जबकि जाहिद 20 मई से लापता था।
पुलिस ने बताया कि इन दोनों को इलाके में साफ्ट टारगेट पर हमला करने का काम सौंपा गया था। इस बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक पूछताछ में यह पता चला कि ये दोनों आतंकी कश्मीरी हिंदू या फिर बाहरी राज्यों के श्रमिकों पर हमला करने की योजना बना रहे थे। इन्हें ये हमले पट्टन में ही करने को कहा गया था। ये दोनों आतंकी घाट पल्हालन इलाके में छिपे बैठे थे। पुलिस और सेना की 29 आरआर की संयुक्त टीमों ने अभियान चलाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि तलाशी लेने पर इनके पास से दो चीनी पिस्तौल, 18 जिंदा राउंड और 3 मैगजीन बरामद हुई। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने दावा किया है कि पूछताछ के आधार पर और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
टिप्पणियाँ