गत दिनों ब्यावरा (भोपाल) स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में संघ शिक्षा वर्ग (सामान्य) का आयोजन हुआ। इस बीस दिवसीय वर्ग में 297 शिक्षार्थी शामिल हुए। स्वयंसेवकों के लिए 22,414 परिवारों से संपर्क कर ‘राम रोटी’ का संग्रह किया गया।
वर्ग के समापन समारोह में सैकड़ों स्वयंसेवक आए। इन स्वयंसेवकों के लिए नगरवासियों ने 32 प्याऊ लगवाईं। समारोह की अध्यक्षता श्री कैलाश चंद्र पंडा ने की। मंचासीन अतिथियों में वर्गाधिकारी श्री प्रहलाद सबनानी, मुख्य अतिथि श्री हरि सिंह चौहान एवं मुख्य वक्ता मध्य भारत प्रांत के प्रचारक श्री स्वप्निल कुलकर्णी शामिल थे।
इस अवसर पर शिक्षार्थियों ने आत्मविश्वास को बढ़ाने एवं आत्मरक्षार्थ नि:युद्ध, पद्विन्यास, दंड संचालन एवं दंड युद्ध का प्रदर्शन किया। शिक्षार्थियों द्वारा सूर्यनमस्कार, आसन, दंडयोग, व्यायाम योग एवं सामूहिक गीत भी प्रस्तुत किया गया।
समारोह में श्री स्वप्निल कुलकर्णी ने कहा कि अच्छी परंपरा एवं समाज में परिवर्तन करने के लिए सैकड़ों पीढ़ियों की साधना लगती है। संघ किसी के विरोध या प्रतिक्रिया के लिए नहीं, परंतु सकारात्मक परिवर्तन के लिए कार्य कर रहा है।
टिप्पणियाँ