धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में आज एक महत्वपूर्ण फैसले में,उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड में सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू करने का फैसला लिया गया। बैठक में बजट प्रस्ताव भी पास किए गए। उत्तराखंड के विद्यार्थियों को नौकरी और उच्च शिक्षा संस्थानों में अंक कम रह जाने की समस्या को सरकार ने गंभीरता से लेते अपना शैक्षिक पाठ्यक्रम को सीबीएसई की तर्ज पर लागू करने का फैसला अपनी कैबिनेट बैठक में लिया ।
दरअसल उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड यूपी बोर्ड की तर्ज पर चल रहा था, जिसके परिणाम केंद्रीय शिक्षा बोर्ड की तुलना में कम अंको का आता था, जिसकी वजह से उत्तराखंड की विद्यार्थियों को दिल्ली और अन्य विश्व विद्यालयों की प्रवेश की कट ऑफ लिस्ट में पिछड़ना पड़ जाता है। धामी सरकार के इस फैसले से यहां के लाखो विद्यार्थियों को फायदा होने की उम्मीद है। कैबिनेट में सिंचाई, होमगार्ड और अन्य विभागों को लेकर भी प्रस्ताव पास किए और बजट आदि के कुल 23 प्रस्तावों को पास किया गया।
टिप्पणियाँ