चर्चित ज्ञानवापी मामले में सर्वे के बाद विवादित परिसर वजूखाने को सील करने का आदेश देने वाले न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर को पत्र द्वारा धमकी दिया गया था। इस मामले में उनके अर्दली राजेश कुमार सोनकर की तहरीर पर कैंट थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताते चलें कि 7 जून को सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर को धमकी भरा पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया था। जिसको अर्दली राजेश कुमार सोनकर ने उनके आवास पर रिसीव किया था।
इस्लामिक आगाज मूवमेंट के अध्यक्ष काशिफ अहमद सिद्दकी के नाम से पत्र भेजा गया था। पत्र में ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर लिखा गया था कि अधिवक्ता आयुक्त की नियुक्ति पर खूब मिठाईयां बटी थी। मुसलमानों को कितनी बातें सुननी पड़ी थी। आप मूर्तिपूजक हैं, तो मुस्लिम न्याय की क्या उम्मीद करेगा। ज्ञानवापी को दबाव में मंदिर घोषित कर दोगे। भविष्य में राज्यसभा सदस्य बन जाओगे। एसपीजी की सुरक्षा लेकर होटल में खुशियां मनाइये। पुलिस की टीम, एटीएस, एसटीएफ की टीमें मामले में लगी हैं।
फिलहाल न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आने जाने वालों पर निगरानी रखी जा रही हैं।
टिप्पणियाँ