कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुए दंगे के बाद काशी में जिला प्रशासन अलर्ट हैं। कहीं कोई अप्रिय घटना न हो इस पर स्थानीय एजेंसियों द्वारा गुप्त रूप से नजर रखी जा रही हैं। बनारस में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने एक पत्र जारी कर अपने लोगों से कहा है कि सोशल मीडिया पर जो खबरें आती हैं वह सच से परे होती हैं। उससे कुछ लोग भड़काने की कोशिश करते हैं। उन्होंने नौजवानों से अपील है कि किसी भी इस तरह के गलत गतिविधि से दूर रहें। शहर के अमन चैन को कायम रखने में मदद करें।
इस पत्र में जमीयत उलेमा-ए- हिंद की तरफ से की गई अपील को बेबुनियाद बताते हुए उसे माहौल बिगाड़ने वाला बताया गया है। साथ ही कहा कि कुछ शरारती तत्व लगातार माहौल को बिगाड़ने में लगे हैं। वहीं, जुमे की नमाज के लिए ज्ञानवापी परिसर में सीमित संख्या में ही नमाजियों के आने की अपील की गई है। यह भी कहा है कि अपने कौम के बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान दें। वो किसी के बहकावे में आकर कोई गलत काम न करें।
पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने वर्चुअल बैठक कर सभी थानों से जानकारी ली। दंगा निरोधक उपकरणों को व्यवस्थित करने का भी निर्देश दिया है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया। वाराणसी पुलिस ने मदनपुरा, रेवड़ी तालाब, बजरडीहा, पीलीकोठी, नई सड़क, कुदई चौकी, आदमपुर, जैतपुरा, पुराना पुल समेत दर्जनों संवेदनशील इलाकों में फुट पेट्रोलिंग की।
Leave a Comment