1- डोडा सहित किश्तवाड़ में इंटरनेट सर्विस बंद
जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के बदरवाह कस्बे में एक मस्जिद से हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान और सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर तनाव बढ़ गया है। जिसकी वजह से गुरुवार शाम को प्रशासन ने क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया था। उसके बाद आज सुबह बदरवाह में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। पुलिस ने भड़काऊ भाषण को लेकर एक मामला भी दर्ज किया है। प्रशासन ने बताया कि एहतियात के तौर पर किश्तवाड़ जिले में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। पुलिस का कहना है कि कानून को अपने हाथ में लेने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। बताया जा रहा है कि बदरवाह स्थित एक मस्जिद से मुस्लिम समुदाय की ओर से एक जुलूस का आयोजन किया गया था। इस दौरान मस्जिद से हिंदू समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की गई और धमकियां दी गईं। इसका वीडियो वायरल होने पर दोनों तरफ के लोग आमने-सामने आ गए हैं।
2- प्रधानमंत्री का आज गुजरात दौरा
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर जाएंगे, जहां वे 3050 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही पीएम नवसारी में एएम नाइक हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स और निराली मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल व बोपल, अहमदाबाद में इन-स्पेस के मुख्यालय का भी उद्घाटन करेंगे।
3- दिल्ली में खुलेंगे ट्रैफिक थाने
दिल्ली में पहली बार लोकल पुलिस के बाद ट्रैफिक पुलिस का थाना खोलने की तैयारी हो रही है। इसके लिए पुलिस कमिश्नर ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों से सुझाव मांगा है। अधिकारियों से सकारात्मक सुझाव मिलने पर प्रत्येक जिले में ट्रैफिक का एक थाना खोला जा सकता है। इस थाने में तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान केवल सड़क हादसों के मामलों की जांच करेंगे। अन्य अपराधों की जांच का अधिकार उनके पास नहीं होगा।
4- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 7,584 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 3,791 लोग ठीक हुए हैं और 24 लोगों की मृत्यु हुई है। अभी 36,267 मामले सक्रिय हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 3,35,050 सैंपल टेस्ट किए गए, गुरुवार तक कुल 85,41,98,288 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
5- पशुओं के लिए कोविड की वैक्सीन
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 9 जून को पशुओं के लिए कोविड -19 वैक्सीन एनोकोवैक्स लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि इसे ICAR-NRC इक्विन्स ने विकसित किया है। यह डेल्टा और ओमिक्रोन दोनों वेरिएंट को बेअसर करता है। यह कुत्तों, शेरों, तेंदुओं, चूहों और खरगोशों के लिए सुरक्षित है।
6- अमेठी की बेटी इसरो के लिए रवाना
अमेठी के एक बेटी के सपनों को साकार कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपना वादा पूरा किया। छात्रा नीतू मौर्या ने पहले अपने घर पर पूजा की और उसके बाद गाजे-बाजे के साथ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के लिए गुरुवार को रवाना हो गईं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी समेत गांव के लोगों ने गुरुवार को नीतू मौर्या को तिलक लगाकर और माला पहनाकर इसरो के लिए रवाना किया।
7- पश्चिम बंगाल में आज जारी होगा हायर सेकेंडरी का रिजल्ट
पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परीक्षा के परिणाम आज यानी शुक्रवार सुबह 11:00 बजे जारी कर दिए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद दफ्तर में आधिकारिक तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसके परिणाम जारी किए जाएंगे। हालांकि स्कूलों में मार्कशीट 20 जून से मिलेगा। छात्र-छात्राएं wbbse.wb.gov.in और wbresults.nic.in पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
8- पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर
देश में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है, जिससे घरेलू बाजार में दोनों ईंधनों के भाव दाम स्थिर रहे। दिल्ली में शुक्रवार को भी पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 95.84 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
9- शरजील इमाम की याचिका पर कोर्ट आज सुना सकता है फैसला
दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट आज दिल्ली हिंसा के आरोपित शरजील इमाम की राजद्रोह के मामले में दायर जमानत याचिका पर फैसला सुना सकता है। एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 6 जून को फैसला सुरक्षित रख लिया था।
10 – रूसी सेना पर खेरसान में यूक्रेनी सैनिकों का पलटवार
यूक्रेन पर रूस के हमले के 100 दिन बाद भी यूक्रेनी सैनिक जांबाजी से लड़ रहे हैं। डोनबास के सबसे बड़े शहर सीविरोडोनेस्क के ज्यादातर इलाकों पर रूसी सेना के कब्जे के बाद यूक्रेन के सैनिकों ने खेरसान में पलटवार करते हुए कुछ गांवों को वापस छीन लिया है। वहीं लुहांस्क के लिसिचांस्क शहर में भीषण लड़ाई जारी है। वहां रूसी सेना आगे बढ़ रही है।
टिप्पणियाँ