जुमे की नमाज से पहले प्रशासन अलर्ट, कानपुर में धारा 144 लागू

10 जून को  पूरे कानपुर में धारा 144 लागू रहेगी. किसी भी तरह का  धरना - प्रदर्शन एवं जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

Published by
लखनऊ ब्यूरो

गत शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल  को देखते हुए आज बृहस्पतिवार की शाम को धारा 144 लागू कर दी गई है.  कानपुर जनपद की पुलिस को हाई अलर्ट किया गया है.  10 जून को  पूरे कानपुर में धारा 144 लागू रहेगी. किसी भी तरह का  धरना – प्रदर्शन एवं जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जायेगी.  शहर के संवेदनशील  इलाकों में पुलिस को तैनात कर दिया गया है.  जुमे की नमाज  के समय पुलिस को विशेष रूप से सतर्क रहने के लिया कहा गया है.

उल्लेखनीय है कि  उत्तर प्रदेश के कानपुर  जनपद में  गत शुक्रवार को जुमे  की नमाज के बाद जमकर बवाल हुआ था. जुमे की नमाज के बाद मुसलमान, नूपुर शर्मा के बयान का विरोध कर रहे थे. मुसलमानों ने बाजार को बंद कराने का प्रयास किया. इस दौरान वहां पर बवाल हो गया. बवाल बढ़ने के बाद मौके पर पथराव होने लगा. उपद्रवियों ने मौके पर बमबाजी की और हवा में गोली भी चलाई.  कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था. कुछ लोगों को आंशिक रूप से चोट भी आई थी.

कानपुर में हुई उस हिंसा के बाद  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, प्रशांत कुमार ने पूरे मामले पर नजर बनाए रखी और अतिरिक्त पुलिस बल  कानपुर के लिए रवाना किया.  पुलिस ने समय  रहते ही इस उपद्रव को नियंत्रित कर लिया और उपद्रव करने वालों को गिरफ्तार कर लिया. उपद्रव की साजिश रचने वाला भी लखनऊ से गिरफ्तार किया गया.  उपद्रव करने के बाद फरार हो गए अभियुक्तों का पोस्टर जारी किया गया. पोस्टर में तस्वीर देखने के बाद कुछ अभियुक्तों ने स्वयं से थाने में  आत्मसमर्पण करना शुरू कर दिया है.

Share
Leave a Comment