काशी को भोले बाबा की नगरी कहना ‘अफसर बाबा’ को पड़ा भारी, कट्टरपंथियों ने किया जानलेवा हमला

Published by
संवाद सूत्र

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक अफसर बाबा पर कट्टरपंथियों ने जानलेवा हमला किया है। जिसको लेकर उन्होंने लिखित तहरीर सिगरा थाने में दी है। थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अफसर बाबा ने बताया कि  ज्ञानवापी मुद्दे पर उन्होंने अपनी खुलकर राय रखी थी। मीडिया में मैंने कहा था कि काशी भोले बाबा की नगरी है। बाबर, गजनी, गोरी, औरंगजेब से भारतीय मुसलमानों का कोई रिश्ता नहीं है। जिसका जो हक है उसी को मिलना चाहिए। इससे मुस्लिम कट्टरपंथी खासकर देवबंदी मुस्लिम लीग के लोग मुझ पर आक्रोशित थे। मुझको मारने का मौका ढूंढ़ रहे थे और लगातार पीछा कर रहे थे। आज सुबह जब मैं  लल्लापुरा में नमाज पढ़कर एक चाय की दुकान पर पहुंचा तो पहले से ही नाटे उर्फ नसीम पीछा करते हुए पहुंच गया। उसने कहा  कि तुम ज्ञानवापी पर क्यों बोल रहे हो, तुम्हें जान से मार देंगे। अपने तीन और साथियों को बुलाया और सबने मिलकर हमला कर दिया। मुझे पेट और सिर में गंभीर चोट आई।

Share
Leave a Comment